सनसनीखेज मामला: यूट्यूब देखकर जंगल में व्यापारियों के मर्डर की कर रहा था प्लानिंग, वजह कर देगी हैरान

Pramod Tiwari

• 10:23 AM • 23 Mar 2023

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान कई व्यापारियों की हत्या करने की नियत से घूम रहे एक युवक के पास से पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. यह युवक पहले फाइनेंस का काम करता था और उसने […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा के दौरान कई व्यापारियों की हत्या करने की नियत से घूम रहे एक युवक के पास से पुलिस ने पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. यह युवक पहले फाइनेंस का काम करता था और उसने व्यापारियों की हत्या के लिए जंगल में पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस भी की थी. लेकिन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका साजिश को समय से पहले ही नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें...

सुभाष नगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि हिंदू नववर्ष पर कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थाने की सब इंस्पेक्टर बिसना कुमारी पुलिस जाब्ते के साथ आकस्मिक चेकिंग कर रही थी. तभी होंडा शोरूम के पास देर रात को भीलवाड़ा के ही रहने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति राहुल विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो चौंकने वाली बातें सामने आई.

सालों पहले करोड़ों रुपए फाइनेंस करता था युवक
39 साल का राहुल बिश्नोई 7 साल पहले रुपयों के फाइनेंस का काम करता था और उससे कुछ व्यापारियों ने करोड़ों रुपए उधार लेकर चुकाए नहीं थे. इससे वह दिवालिया जैसा हो गया और उसकी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रखने के बाद भी कर्जा नहीं चुका पाने के कारण वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो गया.

यह भी पढ़ेंः नए जिलों को लेकर गहलोत पर भड़के राठौड़, बोले- बिना हड्डी की जुबां से कर दी सीएम ने घोषणा

उधार चुकता नहीं करने वाले व्यापारियों से बदला लेना चाहता था युवक
थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने यह भी बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह युवक बुधवार को भीलवाड़ा शहर में हिंदू नव वर्ष के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा में उन व्यापारियों को मौत के घाट उतारने की योजना बना चुका था जिन्होंने उसका लोन नहीं चुकाया था. इसी उद्देश्य से वह रात को हथियार और कारतूस के साथ शिकार की तलाश में घूम रहा था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

जंगल में निशाना लगाने की कर रहा था प्रैक्टिस
थानाधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी युवक ने 3 महीने पहले लाखों रुपए में एक अवैध पिस्टल और कारतूस खरीदे. फिर यूट्यूब मैं देख कर जंगल में जाकर पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस भी करने लगा और इसके बाद नववर्ष की शोभायात्रा में व्यापारियों की हत्या करने का तय किया.

यह भी पढ़ें: नए जिलों को लेकर गहलोत पर भड़के राठौड़, बोले- बिना हड्डी की जुबां से कर दी सीएम ने घोषणा

    follow google newsfollow whatsapp