Rajasthan: प्रेमिका से बिगड़ी बात तो दे दी बम धमाके की धमकी, 3 राज्यों में मचा हड़कंप

विशाल शर्मा

22 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 22 2023 4:06 PM)

दरअसल गुरुवार दोपहर 11 बजे जयपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया था कि ‘मुझे कुछ बदमाशों ने बंधक बना रखा है और इनके पास हथियार और आरडीएक्स है.

Rajasthantak
follow google news

Hacked girlfriend’s mobile and threatened police: प्यार में पागल एक प्रेमी ने प्रेमिका से हुई अनबन के बाद ऐसी धमकी दी की देश के 3 राज्यों में हड़कंप मच गया. राजस्थान से लेकर दिल्ली और उत्तरप्रदेश पुलिस तक अलर्ट हो गई. क्योंकि शरारती युवक ने अपनी ही प्रेमिका का मोबाइल हैक कर यूपी के अयोध्या, राजस्थान और दिल्ली में एक के बाद एक चार बम ब्लास्ट करने की धमकी दे दी. बीते गुरूवार को जयपुर पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर मैसेज आया कि आने वाले 7 दिनों में 3 राज्यों में धमाके होंगे. जब पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंची सामने ये प्रेम कहानी सामने आई.

यह भी पढ़ें...

दरअसल गुरुवार दोपहर 11 बजे जयपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया था कि ‘मुझे कुछ बदमाशों ने बंधक बना रखा है और इनके पास हथियार और आरडीएक्स है. यह पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. आने वाले एक सप्ताह में ये देश में चार जगह पर धमाके करने वाले हैं. इसमें जयपुर में एक, दिल्ली में दो और यूपी में एक जगह पर ब्लास्ट की जानकारी दी गई. धमकी भरे मैसेज के बाद राजस्थान पुलिस और ATS-SOG अलर्ट हो गई. साथ ही राजस्थान पुलिस ने यूपी और दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया.

पुलिस ऐसे पहुंची युवक तक

इसके बाद जयपुर पुलिस ने नंबर पता किया तो पता चला कि भरतपुर की रहने वाली मिताली नाम की युवती के व्हाट्सएप से मैसेज हुआ है. जिसके बाद भरतपुर पुलिस युवती तक पहुंची तो उसने मैसेज करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मिताली के मोबाइल और नबरों की जांच की तो पता चला की उसका मोबाइल हैक कर लिया गया है. फिर पता चला कि हैकर और कोई नहीं बल्कि मिताली का दोस्त अजय ही है, जिसने यह हरकत की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

यूपी का रहने वाला है युवक

जयपुर पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रुम के व्हाट्सप हेल्पलाइन नंबर पर एक मैसेज आता है, जो काफी सेंसिटिव मैसेज था. जिसके बाद साइबर टीम ने ट्रेस किया तो पता चला कि भरतपुर में कोई मिताली नाम की युवती है उसका सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले अजय से दोस्ती होती है. थोड़े दिनों तक बातचीत होती है, लेकिन बाद बिगड़ने पर दोनों में अनबन होने लगी. जैसा कि लड़की ने बताया कि अजय उसको ब्लैकमेल करना लगा और उसी ने मोबाइल हैक करके लड़की के अन्य जो दोस्त थे उनको टारगेट करते हुए भ्रामक मैसेज भेजे. यह अफेयर बिगड़ने पर बदमाशी में की गई हरकत है, जिसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

    follow google newsfollow whatsapp