गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस, बोले- यह आतंकवादी घटना

Suresh Foujdar

17 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 17 2023 11:28 AM)

Protest against Gangster’s Murder: भरतपुर में पिछले 12 जुलाई को करीब 7 हथियारों से लैस बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरी वारदात को तब अंजाम दिया गया जब पुलिस गैंगस्टर को जयपुर जेल से राजस्थान रोडवेज की बस में लेकर जा रही थी. जिसके बाद उसकी पेशी भरतपुर कोर्ट […]

Rajasthantak
follow google news

Protest against Gangster’s Murder: भरतपुर में पिछले 12 जुलाई को करीब 7 हथियारों से लैस बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरी वारदात को तब अंजाम दिया गया जब पुलिस गैंगस्टर को जयपुर जेल से राजस्थान रोडवेज की बस में लेकर जा रही थी. जिसके बाद उसकी पेशी भरतपुर कोर्ट में होनी थी.

यह भी पढ़ें...

आज गैंगस्टर कुलदीप जघीना के परिजन और गांव वाले सैकड़ों की संख्या में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उनका आरोप है कि सरकारी बस में कुलदीप सिंह की हत्या की गई. उस समय बस में सवारियों भरी हुई थी. जिस तरह से बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला किया, यह एक आतंकवादी गतिविधि है.

वहीं, पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने ज्ञापन दिया है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

कुलदीप सिंह की बहन का कहना है कि जिस तरह से सवारियों से भरी बस में बदमाशों ने मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की है. उन पर आतंकवादी गतिविधि के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. एक पुलिस कांस्टेबल रविंद्र सिंह इस पूरे षडयंत्र में शामिल है, उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए.

आरपीएससी पर शक की सुई! आयोग के सदस्यों को क्लीन चिट देने में एसीबी जल्दबाजी कर रही है?

    follow google newsfollow whatsapp