मुख्यमंत्री भजनलाल पर अभद्र टिप्पणी करना थानाधिकारी को पड़ा महंगा, एसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन

Pramod Tiwari

• 09:13 AM • 21 Jan 2024

Suspended for making indecent remarks on CM Bhajanlal: मुख्यमंत्री भजनलाल पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थानाधिकारी पर बड़ा एक्शन हुआ है.

मुख्यमंत्री भजनलाल पर अभद्र टिप्पणी करना थानाधिकारी को पड़ा महंगा, एसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री भजनलाल पर अभद्र टिप्पणी करना थानाधिकारी को पड़ा महंगा, एसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन

follow google news

Suspended for making indecent remarks on CM Bhajanlal: राजस्थान (rajasthan news) में भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना अधिकारी को मुख्यमंत्री भजनलाल (CM Bhajanlal Sharma) पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. दरअसल, सीएम भजनलाल ने जयपुर के एक थाने में पहुंचकर रोजनामचा चेक किया था जिस पर थानाधिकारी ने अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

प्रताप नगर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने अपने थाने के व्हॉट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री भजनलाल के जयपुर के थाने में आकस्मिक निरीक्षण पर यह लिखा कि “थाने के बाहर काफिला रोक कर संत्री या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रख इतना बोलते सब ठीक है. ड्यूटी कैसी चल रही है. आपकी समस्याओं के बारे में सुना और मैं जानता हूं जल्दी आपकी जरूरी मांगेे प्रमोशन वाला काम पूरा कर दूंगा. बस इस एक वाक्य और 5 मिनट में सवा लाख का पुलिस बेड़ा इनका कायल हो जाता. सोशल मीडिया इनकी तारीफों से भर जाता लेकिन एचएम बन रोजनामचा और हाजिर वाला………काम करके फज्जिती करवा दी.‘’

एसपी ने थानाधिकारी पर की कार्रवाई

थाने के व्हाट्सएप ग्रुप पर थाना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई यह अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पूरे मामले पर प्रसंज्ञान लेते हुए प्रताप नगर थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी युवा मित्रों की अनिश्चितकालीन धरना, पायलट वहां पहुंचे उनका हाल जानने

    follow google newsfollow whatsapp