यासीन खान की हत्या का मुख्य आरोपी अरेस्ट, बीजेपी नेता के शरीर में 200 जगह मिले थे चोट के निशान

Himanshu Sharma

16 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 16 2024 11:24 AM)

अलवर के भाजपा नेता यासीन खान उर्फ पहलवान की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthantak
follow google news

अलवर (Alwar News) के बीजेपी नेता यासीन खान (Yasin Khan Murder) उर्फ पहलवान की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसका नाम अकरम खान (28) है जो बेलाका गांव का रहने वाला है. दरअसल, दो गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने पीट-पीट कर यासीन खान की हत्या की थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यासीन के शरीर पर 200 जगह चोट के निशान मिले हैं. बदमाशों ने उसके शरीर की हड्डियां जगह-जगह से तोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें...

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जयपुर से अलवर लौट रहे यासीन खान की गाड़ी को ओवरटेक करके नारायणपुर क्षेत्र में रुकवाया और उसके बाद कुल्हाड़ी, लोहे की रोड और डंडों से उस पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किए गए और लोहे की रोड और डंडे से उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए. बाद में जयपुर में इलाज के दौरान यासीन की मौत हो गई थी.

 

 

अकरम और यासीन में थी पुरानी रंजिश

पुलिस अधीक्षक ने बताया यासीन पहलवान की आरोपियों से पारिवारिक तौर पर पुरानी रंजिश थी. इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया. लड़की को लेकर परिवार में रंजिश शुरू हुई थी. अब तक दोनों परिवारों में कई लोगों पर हमले हो चुके हैं. यासीन के परिवार में उसका भतीजा हमले के बाद आज भी बिस्तर पर लेटा हुआ है और वो अपने पैरों पर नहीं चल पाता.

परिजनों बोले- आरोपियों के घर पर चले बुलडोजर

यासीन कई सालों से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता व नेता रहा है. यासीन की मौत के बाद भाजपा के नेता उनके घर पहुंच रहे हैं. तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी यासीन खान के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. यासीन के परिजनों ने तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की अपील की है.

    follow google newsfollow whatsapp