दौसा: पुरानी रंजिश को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, महिला समेत 2 लोगों की मौत

Sandeep Mina

• 10:35 AM • 16 Jan 2023

Rajasthan News: दौसा जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. क्षेत्र में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वे सरेआम फायरिंग कर लोगों की जान ले लेते हैं. हालांकि इस बार मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. दौसा जिले के पालोदा गांव में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: दौसा जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. क्षेत्र में बदमाश इतने बेखौफ हैं कि वे सरेआम फायरिंग कर लोगों की जान ले लेते हैं. हालांकि इस बार मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. दौसा जिले के पालोदा गांव में सोमवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. फायरिंग मे 4 लोग घायल भी हुए हैं. वहीं गोली लगने से एक बकरी की भी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महुआ अस्पताल के बाहर सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें...

पूरा घटनाक्रम मंडावर थाना क्षेत्र के पालोदा गांव का है. यहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में रात करीब 11 बजे झगड़ा हुआ था जिसके बाद सुबह के समय दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान फायरिंग भी की गई जिसमें महिला अलका जोगी व एक अन्य पुरुष हीरालाल जोगी को गोली लग गई जिससे दोनों की ही मौत हो गई. चार लोग घायल भी हुए हैं. वहीं एक बकरी की भी गोली लगने से मौत हो गई. फायरिंग में दो लोगों की मौत होने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.

गौरतलब है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी. साथ ही पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई एक मौत के मामले में भी आरोपी पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया था. ऐसे में इन दोनों मामलों को लेकर दोनों पक्षों में तनानती का माहौल था. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जिन लोगों पर फायरिंग का आरोप है उन्हें हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब 11 लोगों हिरासत में लिया है. फायरिंग और उसके बाद सड़क मार्ग जाम होने की सूचना पर दौसा एसपी संजीव नैन भी मौके के लिए रवाना हुए. साथ ही सलेमपुर, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, बैजुपाडा, सिकंदरा व कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दौसा व मानपुर सर्किल के डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा भी महुआ के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: जिस घर में रहता था प्रेमी जोड़ा, उसी मकान मालिक के साथ की ये हरकत, जानें

    follow google newsfollow whatsapp