दौसा: गो तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 को लगी गोली

Sandeep Mina

16 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 16 2023 12:50 PM)

Cow Smugglers Encounter: राजस्थान (rajasthan news) के दौसा (dausa news) में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों और से जमकर फायरिंग (firing) हुई. इसमें 3 गो तस्कर घायल हो गए जिसमें एक को गोली भी लगी है. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एक गो तस्कर फरार होने में कामयाब […]

दौसा: गो तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 को लगी गोली

दौसा: गो तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 को लगी गोली

follow google news
Cow Smugglers Encounter: राजस्थान (rajasthan news) के दौसा (dausa news) में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों और से जमकर फायरिंग (firing) हुई. इसमें 3 गो तस्कर घायल हो गए जिसमें एक को गोली भी लगी है. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एक गो तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया. पकड़े गए तीनों तस्करों के कब्जे से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, बीती रात सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में एक टीम नांगल बैरसी रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान केन्ट्रा गाड़ी में कुछ गो तस्कर गायों को भर रहे थे. जैसे ही पुलिस का गश्ती दल मौके पर पहुंच तो गो तस्करों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

गाड़ी फंस गई तो पैदल ही खेतों की तरफ दौड़ पड़े गो तस्कर

जब दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हुई तो गो तस्कर गाड़ी में बैठकर भागने लगे लेकिन उनकी गाड़ी फंस गई. इसके बाद वह खेतों की तरफ पैदल ही भाग गए. रात के समय हुई फायरिंग में किसी को भी गोली नहीं लगी थी. इसके बाद रात से ही डीएसटी, क्यूआरटी, कोतवाली और कंट्रोल रूम के जाब्ते को मौके पर बुलाया गया और गो तस्करों की तलाशी के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया. सुबह गो तस्कर दिखाई दिए तो जैसी ही डीएसटी के जवान गौ तस्करों को दबोचने के लिए दौड़े तो उन्होंने फायरिंग कर दी. इसके बाद डीएसटी के जवान ने तस्करों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक तस्कर को गोली लग गई. वहीं दो अन्य तस्कर रात के समय पुलिस से बचने के प्रयास में घायल हुए हैं.

तीनों तस्करों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

पुलिस ने तीनों तस्करों को डिटेन करने के बाद दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है. उपचार के बाद तीनों को सदर थाना पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस ने जिन तीन गौ तस्करों को डिटेन किया है उनके कब्जे से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एक गो तस्कर फरार होने में कामयाब हुआ है. बाकी तीन अन्य तस्करों को डिटेन कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Alwar: माता-पिता ने अपनी नवजात बच्ची के साथ किया ऐसा सलूक, जानकारी मिलने के बाद हर कोई कर रहा बुराई
यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp