चूरू: ट्रक से जा भिड़ी कार बुरी तरह पिचक गई, दो बिजनेसमैन की हुई मौत

Vijay Chauhan

11 May 2023 (अपडेटेड: May 11 2023 3:21 PM)

Churu accident: चूरू जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो बिजनेसमैन की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया. कार से शवों को निकालने में करीब 2 घंटे लगे. क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका. चुरू जिले के […]

चूरू: ट्रक से जा भिड़ी बोलेरो, बुरी तरह पिचक गई कार, दो बिजनेसमैन की हुई मौत

चूरू: ट्रक से जा भिड़ी बोलेरो, बुरी तरह पिचक गई कार, दो बिजनेसमैन की हुई मौत

follow google news

Churu accident: चूरू जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो बिजनेसमैन की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया. कार से शवों को निकालने में करीब 2 घंटे लगे. क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला जा सका.

यह भी पढ़ें...

चुरू जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना इलाके में बीकानेर-सरदारशहर सड़क मार्ग पर सुबह ये हादसा हुआ. गांव फोगा-नैनासर के बीच ट्रक और बोलेरो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

भालेरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में यूपी के 27 वर्षीय अंकित व गांव देरासर के 45 वर्षीय रामचंद्र की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक दोनों के शव को सरदारशहर की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा भालेरी पुलिस ने सड़क मार्ग से दोनों वाहनों को हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी है.

ट्रक के नीचे जाकर फंस गई थी बोलेरो
बोलेरो गाड़ी आधी से ज्यादा ट्रक के नीचे फंस चुकी थी. सरदारशहर पुलिस थाने के एसआई गिरधारीलाल ने बताया कि बोलेरो गाड़ी तारानगर की तरफ से आ रही थी. 18 पहियों वाला ट्रक सरदारशहर की तरफ से जा रहा था. इस दौरान दोनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत होने से हादसा हो गया. दोनों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. दोनों शवों के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है.

छोटे भाई की भी 6 साल पहले हुई थी मौत
चूरू के धीरासर गांव के जैसाराम जाट के दो पुत्र थे दोनों की एक्सीडेंट होने से मौत हो गई. रामचंद का छोटा भाई राजेंद्र की दिल्ली में 6 साल पहले एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी. बड़ा भाई रामचंद बगड़िया की नैणासर के पास मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. हादसे में मृतक रामचंद बगड़िया का दिल्ली में कपड़े का बड़ा कारोबार था. सरदारशहर में जमीनों का काम भी करता था.

    follow google newsfollow whatsapp