बीजेपी नेता को खनन माफियाओं ने खेत में मार दी गोली, बेटियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर ऐसे जताया विरोध

Pramod Tiwari

• 08:44 AM • 07 Feb 2024

खनन माफियाओ ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे बीजेपी नेता राजू दरोगा पर गोली चला दी थी.जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसे पहले उदयपुर और फिर अहमदाबाद रेफर किया गया.

Rajasthantak
follow google news

Bhilwara news: राजस्थान के भीलवाड़ा में खनन माफियाओं ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. जिसके चलते बीजेपी नेता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इसके बाद घायल नेता की बेटियों और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्ट्रेट गेट पर चढ़कर पर चूड़ियां बांध दी. इस दौरान उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन से कुछ नहीं हो सकता है. इसलिए यह चूड़ियां पहनने लायक है, मेरे पापा आज जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. इन बेटियों ने कहा कि 3 दिन हो गए, लेकिन हमारे घर पर कोई पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी न तो हमारी सुध लेने आया है और न ही आरोपियों को पुलिस गिरफ़्तार कर पाई है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, भीलवाड़ा में चारागाह भूमि में खनन करने से यह मामला जुड़ा है. खनन माफियाओ ने 3 फरवरी को खेत पर काम कर रहे बीजेपी नेता राजू दरोगा पर गोली चला दी थी.जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसे पहले उदयपुर और फिर अहमदाबाद रेफर किया गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

अवैध खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने मार दी गोली

आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं बीजेपी नेता रामपाल चौधरी ने कहा कि मांडल थाना क्षेत्र में चारागाह भूमि में अवैध खनन को रोकने के लिए दो दिन पहले ही सरपंच और वार्ड पंच मौके पर गए थे. जहां खनन माफियाओं ने राजू सिह को गोली मार दी है. राजू सिंह हमेशा चारागाह भूमि में अवैध खनन का विरोध कर रहा था. इसलिए उनको गोली मारी गई. चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि मुख्य साजिशकर्ता को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख़्त सजा दी जाए, साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp