प्रतापगढ़ में 2 नाबालिग बहनों ने की आत्महत्या! पिता बोले- स्कूल के लड़कों ने किडनैप किया था

Sanjay Jain

• 04:34 PM • 07 Oct 2023

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ (pratapgarh news) जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़खानी से तंग आकर दो नाबालिग ममेरी बहनों ने सुसाइड कर लिया. 12वीं क्लास में पढ़ने वाली दोनों बहनें पीपलखूंट में किराए का कमरा लेकर रह रही थीं. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. […]

प्रतापगढ़ में 2 नाबालिग बहनों ने की आत्महत्या! पिता बोले- स्कूल के लड़कों ने किडनैप किया था

प्रतापगढ़ में 2 नाबालिग बहनों ने की आत्महत्या! पिता बोले- स्कूल के लड़कों ने किडनैप किया था

follow google news

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ (pratapgarh news) जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़खानी से तंग आकर दो नाबालिग ममेरी बहनों ने सुसाइड कर लिया. 12वीं क्लास में पढ़ने वाली दोनों बहनें पीपलखूंट में किराए का कमरा लेकर रह रही थीं. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

16 साल की नाबालिग के पिता ने बताया कि 5 अक्टूबर को उसकी भांजी और बेटी स्कूल से लौट रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें किडनैप किया और प्रतापगढ़ के नाकोड़ा नगर ले गए. वहां दोनों को एक खाली प्लॉट में छोड़ दिया. आसपास के लोगों ने बेसुध हालत में दोनों लड़कियों को देखा तो परिजनों को सूचना दी.

घर लाने के बाद दोनों बहनों ने खाया जहरीला पदार्थ

सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों नाबालिग के साथ जाकर शाम को पिपलखूंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शाम को जब परिजन उन्हें लेकर घर पुहंचे तो उसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. घरवालों को लगा कि दोनों लड़कियां सो रही है. परिजनों ने सुबह उठकर देखा तो दोनों बेसूद हालत में मिली. जब उन्हें संभाला तो दोनों उल्टियां करने लगी. इस पर उन्हें घंटाली अस्पताल लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों को ही प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

6 अक्टूबर को दोनों छात्राओं ने करवाया था छेड़छाड़ का केस दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए घंटाली थानाप्रभारी सोहनलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र की 14 और 16 साल की दो छात्राएं 5 महीने से पीपलखूंट में रहकर 12 वीं क्लास आर्ट्स सब्जेक्ट में पढ़ाई कर रही थी. स्कूल में ही पढ़ने वाले तीन चार युवक आए दिन उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसे लेकर दोनों ने 6 अक्टूबर को पीपलखूंट थाने में मामला भी दर्ज करवाया था.

विधायक ने की 1 करोड़ सहायता राशि व सरकारी नौकरी की मांग

थानाप्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. परिवार ने युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार, चार युवकों में से 3 नाबालिग हैं और एक युवक बालिग है. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हरेन्द्र निनामा ने राज्य सरकार से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के किसी व्यक्ति को एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: जुनैद-नासिर हत्याकांड: 10 हजार का इनामी आरोपी अनिल प्रजापत गिरफ्तार, 5 अभी भी हैं फरार

    follow google newsfollow whatsapp