दिल्ली में वाहनों के प्रवेश पर रोक, राजस्थान से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना

Himanshu Sharma

• 09:13 AM • 03 Sep 2023

G20 Traffic Advisory: अगर आप 8 सितंबर से 10 सितंबर तक अपने वाहन से दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली में होने वाले जी20 (G20 Summit) सम्मेलन को लेकर 7 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में अन्य राज्यों के कमर्शियल व भारी वाहनों को प्रवेश […]

दिल्ली में वाहनों के प्रवेश पर रोक, राजस्थान से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना

दिल्ली में वाहनों के प्रवेश पर रोक, राजस्थान से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए जरूरी सूचना

follow google news

G20 Traffic Advisory: अगर आप 8 सितंबर से 10 सितंबर तक अपने वाहन से दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दिल्ली में होने वाले जी20 (G20 Summit) सम्मेलन को लेकर 7 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में अन्य राज्यों के कमर्शियल व भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ऐसे में हजारों वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. अलवर में राजस्थान पुलिस की तरफ से वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेट्स की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करने का काम भी होगा.

यह भी पढ़ें...

दिल्ली में जी 20 समिट होनी है. ऐसे में 8 सितंबर से विदेशी मेहमान दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुचेंगे. एयरपोर्ट से दिल्ली-जयपुर हाईवे के रास्ते दिल्ली जाएंगे. राजस्थान व गुजरात से प्रतिदिन हजारों वाहन दिल्ली की तरफ जाते हैं. इसलिए दिल्ली व गुड़गांव क्षेत्र में प्रतिदिन जाम लगता है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है. जाम के दौरान विदेशी मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसलिए 7 सितंबर की आधी रात से 10 सितंबर की आधी रात तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

पुलिस की क्या है एडवाइजरी

सरहौल और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से भी भारी वाहनों को दिल्ली की ओर जाने नहीं दिया जाएगा. बस व जरूरी सेवाओं वाले भारी वाहनों को दिल्ली में सिर्फ आयानगर बॉर्डर से ही प्रवेश मिल सकेगा. धारूहेड़ा-भिवाड़ी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस केएमपी की ओर डायवर्ट कर देगी. भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा. साथ ही शहर के अन्य हिस्सों से हाईवे पर पहुंचने वाले भारी वाहनों को राजीव चौक पर लगे एक नाके से डायवर्ट किया जाएगा. जबकि सरहौल बॉर्डर से इन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा. बसें भी सरहौल बॉर्डर से आगे नहीं जा सकेगी. सवारी बसों व जरूरी सेवाओं वाले भारी वाहनों को इफ्को चौक से महरौली रोड होते हुए आगे भेजा जाएगा. फिर वो वाहन दिल्ली आया नगर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे.

दिल्ली की ओर आते जाते हैं हजारों वाहन

दिल्ली जयपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव रहता है. प्रतिदिन 16 हजारों से ज्यादा वाहन दिल्ली की तरफ आते जाते हैं. राजस्थान के अलावा गुजरात मध्य प्रदेश अन्य राज्यों का ट्रैफिक भी इसी हाईवे से आता जाता है. इसलिए गुड़गांव व दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली जयपुर हाईवे के लिए खास एडवाइजरी जारी की गई है. इस दौरान दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक भी प्रभावित होगा.

राजस्थान पुलिस को नहीं मिली आधिकारिक सूचना

भिवाड़ी व अलवर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. लेकिन पुलिस की तरफ से जो भी जरूरी कदम होंगे वो उठाई जाएंगे. इस दौरान गुड़गांव में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दिए गए हैं. साथ ही मेट्रो से आने-जाने की सलाह दी गई है.

    follow google newsfollow whatsapp