राजस्थान: IAS अधिकारी ने खूबसूरत IPS ऑफिसर से रचाई शादी, खर्चा आया मात्र 2000 रुपए!

राजस्थान तक

26 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 26 2023 5:16 AM)

IAS Yuvraj Marmat and IPS P. Mounika Love Story: आईएएस युवराज मरमट और IPS पी. मोनिका (IAS Yuvraj Marmat- IPS P. Mounika Marriage) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. चर्चाओं में आने की वजह है, दोनों की शादी. दरअसल, दोनों ऑफिसर्स ने बीते दिनों पहले शादी की है. शादी भी खास अंदाज से की […]

राजस्थान: IAS अधिकारी ने खूबसूरत IPS ऑफिसर से रचाई शादी, खर्चा आया मात्र 2000 रुपए!

राजस्थान: IAS अधिकारी ने खूबसूरत IPS ऑफिसर से रचाई शादी, खर्चा आया मात्र 2000 रुपए!

follow google news

IAS Yuvraj Marmat and IPS P. Mounika Love Story: आईएएस युवराज मरमट और IPS पी. मोनिका (IAS Yuvraj Marmat- IPS P. Mounika Marriage) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. चर्चाओं में आने की वजह है, दोनों की शादी. दरअसल, दोनों ऑफिसर्स ने बीते दिनों पहले शादी की है. शादी भी खास अंदाज से की है. देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब में होने के बावजूद दोनों अफसरों ने बेहद कम खर्चे में और सादगी से शादी की है. IAS ऑफिसर युवराज मरमट (IAS Yuvraj Marmat) मूल रूप राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं. फिलहाल परिवार जयपुर में रहता है. वहीं IPS पी. मोनिका (IPS P. Monika) तेलंगाना की रहने वाली हैं. दोनों ने मात्र 2000 रुपए का खर्चा कर शादी रचाई है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

यह भी पढ़ें...

IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के अधिकारी हैं, युवराज का परिवार जयपुर जिले के मलारना चौड़ में रहता है. युवराज ने IIT BHU से पढ़ाई की है. मरमट इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्वालिफाई कर चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और अपने छठे प्रयास में 2022 में सफल हुए. वहीं पी मोनिका तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी है. मोनिका ने 2021 में यूपीएससी क्रैक कर 637वीं रैंक हासिल की थी. पी मोनिका ने मेडिकल फिल्ड में पढ़ाई की है. उन्होंने फार्माकॉलोजी में पढ़ाई की है. आईपीएस अफसर पी मोनिका ने सपना आईपीएएस बनने का था.

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

जानकारी के अनुसार दोनों की लव स्टोरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में शुरू हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच करीबियां बढ़ी और दोस्ती में यह रिश्ता पति-पत्नी में बदल गया. अब दोनों ने रायगढ़ कोर्ट मैरिज कर ली है.

मात्र 2000 रुपए आया खर्चा

शादी में चर्चाओं में आने की खास वजह है, शादी का खर्चा. इस जोड़े की शादी महज 2000 रुपये में हो गई. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रेनी IAS युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका संग कोर्ट में शादी रचाई है. कोर्ट रूम में ही जयमाला का कार्यक्रम हुआ. दोनों ने ऐसी सादगी से शादी की, जो चर्चा का विषय बन गई. इस जोड़े ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई. जानकारी के अनुसार इस शादी में केवल 2000 रुपए का खर्चा आया.

Rajasthan: IAS टॉपर पति-पत्नी एक साथ बने जिला कलेक्टर, ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी लव-स्टोरी, जानें

    follow google newsfollow whatsapp