Rajasthan weather update: कई हिस्सों में घना कोहरा और हल्की बूंदाबांदी, करौली में शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत

Gopal Lal

24 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 24 2023 3:28 AM)

Rajasthan weather update: राजस्थान (rajasthan news) के करौली जिले में देर शाम से ही शीतलहर चलने के साथ ही रात भर कोहरा रहा. साथ ही बीतें 23 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan weather update: राजस्थान (rajasthan news) के करौली जिले में देर शाम से ही शीतलहर चलने के साथ ही रात भर कोहरा रहा. साथ ही बीतें 23 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटो में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश/बूंदाबांदी दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम (weather) विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा व कहीं-कहीं कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

इधर, करौली में सीजन में पहली बार ही कोहरा होने के साथी जीरो विजिबिलिटी हो गई. जिसके चलते सुबह 7:30 बजे तक हाईवे पर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. रोजगार की तलाश में निकलने वाले मजदूर वर्ग के लिए भी शीत लहर ने मुसीबत बढ़ा दी है.

खदान मजदूरों से लेकर किसान, सभी चिंतित

जिले में पत्थर खदान भी प्रभावित हुई है. वहां खुले आसमान तले मजदूर पत्थर खदानों में खनन करते हैं. ऐसे में गिरते पारे के बीच यहां काम बेहद मुश्किल हो गया है. साथ ही रवि की फसल अभी छोटी होने के कारण किसान भी कोहरे और शीतलहर से बहुत अधिक चिंतित है. क्योंकि अगर फसल में पानी नहीं दिया तो फसल पीले होने की संभावना रहती है. बता दें कि बीतें 23 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जो आगामी कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में बादल छाए रहने की संभावना है.

    follow google newsfollow whatsapp