दौसा, धौलपुर समेत इन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट, 14 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

राजस्थान तक

• 05:49 AM • 13 Sep 2023

Rajasthan Weather Alert Today: राजस्थान (rajasthan news) के मौसम (weather news) को लेकर इस वक्त लोग कन्फ्यूज है. प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो कुछ जिलों में बारिश (rain in rajasthan) से मौसम सुहावना हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट […]

दौसा, धौलपुर समेत इन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट, 14 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

दौसा, धौलपुर समेत इन जिलों के लिए आज येलो अलर्ट, 14 सितंबर को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

follow google news

Rajasthan Weather Alert Today: राजस्थान (rajasthan news) के मौसम (weather news) को लेकर इस वक्त लोग कन्फ्यूज है. प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो कुछ जिलों में बारिश (rain in rajasthan) से मौसम सुहावना हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, 13 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 14 सितंबर को अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.

इस तंत्र का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 13 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी का कहर

एक तरफ पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान फलौदी जिले में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं जैसलमेर में 39.8 डिग्री, बीकानेर व गंगानगर में 39.4 डिग्री और चूरू में 39 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आज ही फुल करा लें टंकी, अगले 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

    follow google newsfollow whatsapp