RBSE 10th Board Topper: अलवर की एकता ने 10वीं क्लास में रचा इतिहास, 4 विषयों में आए 100 नंबर, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

राजस्थान तक

29 May 2024 (अपडेटेड: May 30 2024 7:42 AM)

RBSE 10th Board Topper Ekta Kharoliya Marksheet: अलवर की रहने वाली एकता ने कमाल कर दिया. 10वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर (Alwar news) की एकता खरोलिया (Ekta Kharoliya) ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. बुधवार को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) ने परिणाम किया. इन परिणामों में एकता ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब एकता यादव की मार्कशीट भी सामने आई है. 

RBSE 10th Board Topper: अलवर की एकता ने 10वीं में रचा इतिहास, 4 विषयों में आए 100 नंबर, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

RBSE 10th Board Topper: अलवर की एकता ने 10वीं में रचा इतिहास, 4 विषयों में आए 100 नंबर, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट

follow google news

RBSE 10th Board Topper Ekta Kharoliya Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Result) ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम  93.03 रहा. जिनमें छात्रों की पासिंग प्रतिशत 92.64% और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 93.46% प्रतिशत रहा. 10वीं बोर्ड परीक्षा में अलवर (Alwar news) की एकता खरोलिया (Ekta Kharoliya) ने 99.36 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. बुधवार को राजस्थान बोर्ड अजमेर (rbse 10th result 2024) ने परिणाम किया. इन परिणामों में एकता ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब एकता यादव की मार्कशीट भी सामने आई है. 

यह भी पढ़ें...

99.36 प्रतिशत अंक लाने वाली एकता अलवर लोकसक्षा के खैरथल की निवासी हैं और इंजीनियर प्लॉइंट सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम अजय प्रजापति और माता का नाम सीमा रानी है. सृष्टि की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है. 

4 विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक

खैरथल की रहने वाली एकता को 4 विषयों को 100 में 100 अंक मिले हैं. एकता को इंग्लिश, साइंस, गणित और संस्कृत विषय में पूरे अंक मिले हैं. इस उपलब्धि से एकता ने सभी को चौंका दिया है. वहीं एकता ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है. 

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2024 Announced: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

किस विषय में कितने नंबर आए

  • हिंदी - 98
  • इंग्लिश -100
  • संस्कृत -100
  • गणित -100
  • सामाजिक विज्ञान - 98 
  • विज्ञान - 100


यहां देखें एकता की मार्कशीट

यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 LIVE: लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

    follow google newsfollow whatsapp