प्रदेश में बादल मेहरबान! 15 सितंबर तक होती है विदाई, लेकिन अभी फिर लौटेगा मानसून का दौर

Himanshu Sharma

• 10:43 AM • 23 Sep 2023

Weather alert for 25th september: मानसून का दौर प्रदेश में एक बार फिर लौट सकता है. संभावना है कि 25 सितंबर से फिर मानसून (monsoon) सक्रिय होगा. बीकानेर, अजमेर, जयपुर (jaipur news), भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने दौसा, […]

Rajasthantak
follow google news

Weather alert for 25th september: मानसून का दौर प्रदेश में एक बार फिर लौट सकता है. संभावना है कि 25 सितंबर से फिर मानसून (monsoon) सक्रिय होगा. बीकानेर, अजमेर, जयपुर (jaipur news), भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने दौसा, अलवर, धौलपुर और करौली में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर (udaipur news), चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में भी बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें...

अजमेर और नागौर में भी बूंदाबांदी होगी. यह मानसून का आखिरी दौर होगा, जिसके बाद प्रदेश से मानसून की विदाई होगी. आमतौर पर मानसून 15 सितंबर तक राज्य से विदा ले लेता है. लेकिन अभी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.

22 सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के पाली, बारां, राजसमंद, टोंक, अजमेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है. इसके चलते सभी बांधों के गेट खोल दिए गए.

जोधपुर में हालात शुष्क, कई जगह फसल भी खराब

कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं, जोधपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहेगा. अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनू और भरतपुर में बारिश नहीं होने के कारण हालत खराब हो रही है. यहां लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. बांध सूखे हुए हैं तो ट्यूबवेल भी पानी की कमी के चलते लगातार खराब हो रहे हैं. बारिश की अनियमितता के कारण इस बार रवि के साथ खरीब की फसल भी खराब हुई. फसलों को नुकसान होने से किसान भी कर्ज में डूब रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp