चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 75 आईपीएस ऑफिसर का तबादला, दिनेश एमएन की एसीबी से हुई विदाई, जानें

शरत कुमार

13 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 14 2023 4:42 AM)

Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राजस्थान के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में उन अधिकारियों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है. सरकार ने 19 जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं. वहीं […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राजस्थान के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में उन अधिकारियों की एक लिस्ट भी जारी कर दी है. सरकार ने 19 जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं. वहीं प्रदेश के चर्चित आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन की एसीबी से विदाई हो गई है. उन्हें क्राइम ब्रांच में एडीजी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान सरकार ने 2 महानिदेशक, 8 अतिरिक्त महानिदेशक, 15 महानिरीक्षकों और 12 उप महानिरीक्षक पदों का तबादला किया है. 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का भी ट्रांसफर जारी किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव अपने पद पर बने रहेंगे. सरकार ने आनंद श्रीवास्तव के काम में अपना भरोसा जताया है. वहीं जयपुर के एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा को उदयपुर रेंज का पुलिस महानिदेशक बनाया है.

आईपीएस जंगा श्रीनिवास राव को आर्म्ड बटालियन एवं राज्य आपदा राहत बल के एडीजीपी से हटाकर डीजीपी, प्रशिक्षण बनाया गया है. आईपीएस हिंगलाजदान को इंटेलिजेंस में आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वर्तमान में वह आईजीपी, सिविल राइट्स, जयपुर में तैनात थे. आईपीएस भूपेंद्र साहू को आईजी, साइबर क्राइम, जयपुर में तैनात किया गया है.

19 जिलों में बदले गए एसपी
आईपीएस शरद चौधरी कोटा शहर के नए एसपी होंगे. वे पहले कोटा ग्रामीण में भी एसपी रह चुके हैं. कोटा शहर के एसपी का पद केसर सिंह शेखावत के रिटायरमेंट के बाद से खाली चल रहा था. गंगानगर में एसपी आनंद शर्मा का तबादला हो गया है. अब उनकी जगह आईपीएस देशमुख परिस अनिल लेंगे. वहीं राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी का तबादला हो गया है. उनकी जगह अब सुधीर जोशी को तैनात किया गया है. हनुमानगढ़ के नए एसपी सुधीर चौधरी होंगे.

यह भी पढ़ें: वे लोक कहावतें जिनकी वजह से कभी गरमा गई थी राजस्थान की राजनीति, जानें उनकी कहानी

    follow google newsfollow whatsapp