जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर 22 जनवरी को BSF मनाएगी दीवाली, भक्तों के लिए किए गए विशेष प्रबंध

विमल भाटिया

• 03:15 AM • 21 Jan 2024

Jaisalmer: अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट स्थित माता तनोट मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे का रामायण का अखण्ड पाठ सुबह 10 बजे से आरम्भ किया जायेगा.

जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर 22 जनवरी को BSF मनाएगी दीवाली, भक्तों के लिए किए गए विशेष प्रंबंध

जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर 22 जनवरी को BSF मनाएगी दीवाली, भक्तों के लिए किए गए विशेष प्रंबंध

follow google news

Jaisalmer: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इसी को देखते हुए जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित विश्व विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर परिसर में 21 जनवरी से रामचरित मानस का पाठ के साथ 22 जनवरी को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा यहां अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है ताकि सभी अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव देख सकें.

यह भी पढ़ें...

BSF सेक्टर नार्थ के DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जैसलमेर से लगती भारत पाकिस्तान की सीमा पर स्थित माता तनोट राय मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा. इसके बाद 22 जनवरी को दीपावली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

आज से रामायण का अखण्ड पाठ होगा शुरू

साथ ही उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में भारत-पाकिस्तान की सीमा के निकट स्थित माता तनोट मंदिर में 21 जनवरी को 24 घंटे का रामायण का अखण्ड पाठ सुबह 10 बजे से आरम्भ किया जायेगा. 22 जनवरी को 10 बजे पाठ को विराम दिया जायेगा. 12 बजे माता तनोट राय की आरती व प्रभु श्री राम जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा.

मंदिर के बाहर लगाई गई बड़ी स्क्रीन

DIG ने बताया कि संध्याकाल को माता तनोट राय मन्दिर में दीपावली के त्यौहार सेलिब्रेशन के अंर्तगत 1001 दीप व घंटियाली माता मंदिर में भी 1001 दीप प्रज्वलित किये जाएंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर के बाहर एक स्क्रीन स्थापित कर अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव दिखाने के प्रबंध किए जाएंगे.

    follow google newsfollow whatsapp