राजस्थानः फरवरी में सताने लगी गर्मी! 26 फरवरी के बाद इन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ देगा पारा, जानें

राजस्थान तक

23 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 23 2023 10:28 AM)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरने से थोड़ी राहत है. यह राहत अगले 2 दिन तक बनी रहेगी, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 दिन के बाद यानी 26 फरवरी से तापमान में वृद्धि हो सकती है. जैसमलेर में 5.3 तापमान बढ़ने के चलते 33.8 डिग्री पहुंच […]

summer

summer

follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरने से थोड़ी राहत है. यह राहत अगले 2 दिन तक बनी रहेगी, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 दिन के बाद यानी 26 फरवरी से तापमान में वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

जैसमलेर में 5.3 तापमान बढ़ने के चलते 33.8 डिग्री पहुंच गया. वहीं, फलौदी में 35.6, बीकानेर में 33, बाड़मेर में 34, चित्तौड़गढ़ में 33.8, अजमेर में 32.1 और जयपुर में 31 डिग्री पारा अधिकतम तापमान है. जबकि भीलवाड़ा 15.5, अलवर में 12.2, सीकर में 12.5, कोटा में 17.5 और बूंदी में 16.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में एक कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते राज्य का तापमान बढ़ सकता है. गर्म हवाओं का रूख राजस्थान की ओर होने से गर्मी बढ़ने लगेगी. वहीं, होली से पहले ही मार्च के पहले सप्ताह के दौरान कुछ शहरों में 40 डिग्री तक पारा पहुंचने की भी आशंका है. इसके चलते लोगों को इस बार मार्च की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः दूल्हे ने हवा में लहराए हथियार, जमकर की फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    follow google newsfollow whatsapp