स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर…रणथंभौर नेशनल पार्क दे रहा ये शानदार गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

सुनील जोशी

• 07:43 AM • 22 Jan 2024

Ranthambore national park: रणथंभौर नेशनल पार्क ने स्कूल के बच्चों के लिए एक बहुत ही सुंदर पहल की है जो चर्चा में बनी हुई है.

स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर...रणथंभौर नेशनल पार्क दे रहा ये शानदार गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर...रणथंभौर नेशनल पार्क दे रहा ये शानदार गिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर

follow google news

Ranthambore national park: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथंभौर पार्क से बड़ी अच्छी खबर है. वन विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है. इसके तहत दोनों पारियों में 2-2 कैंटर में सवार होकर स्कूली विद्यार्थियों को निशुल्क रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore national park) का भ्रमण करवाया जाएगा. इससे स्कूली बच्चे वन और वन्य जीवों के बारे में जागरूक हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने रविवार को बाघ रक्षक योजना का शुभारंभ किया. इस योजना को रणथंभौर नेशनल पार्क के सीसीएफ पी. काथिरवेल ने मूर्त रूप दिया था. रणथंभौर नेशनल पार्क के एंट्री गेट गणेश धाम पर कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और सीसीएफ पी. काथिरवेल पहुंचे. मंत्री किरोड़ी ने नेशनल पार्क से संबंधित पठन योग्य सामग्री का किट स्कूली विद्यार्थियों में बांटा और उनके साथ संवाद भी किया. डॉक्टर किरोड़ी ने बच्चों से कहा कि अब से वे रणथंभौर नेशनल पार्क में भ्रमण करके जंगल तथा जंगल में विचरण करने वाले वन्य जीवों को बेहद नजदीकी से जान सकेंगे.

बच्चों के साथ खुद भी भ्रमण पर निकल गए किरोड़ी

कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर दो कैंटर में सवार स्कूली विद्यार्थियों को नेशनल पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ नेशनल पार्क भ्रमण का मोह वह भी नहीं छोड़ सके. वे भी कैंटर में बच्चों के साथ सवार होकर नेशनल पार्क भ्रमण के लिए रवाना हुए. डॉ. किरोडी ने जानकारी देते हुए कहा कि नेशनल पार्क के सीसीएफ पी काथिरवेल की यह बड़ी महत्वपूर्ण कार्य योजना है. रणथंभोर में पहली बार इसे अमल में लाया गया है. राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी यह पहल अनुकरणीय साबित होगी. इस योजना के तहत रणथंभौर नेशनल पार्क के चारों ओर एक-एक किलोमीटर की परिधि में बसे गांवों के स्कूली बच्चों को रोजाना नेशनल पार्क का निशुल्क भ्रमण करवाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: वो 5 शहर जहां दिखते हैं राजस्थानी संस्कृति के खूबसूरत रंग, दोस्तों संग एक बार जरूर जाएं घूमने

    follow google newsfollow whatsapp