Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानें आज का ताजा भाव

राजस्थान तक

03 May 2024 (अपडेटेड: May 3 2024 5:53 PM)

देशभर में फेमस जयपुर के ज्वैलरी बाजार (जौहरी बाजार) 3 मई को सोना के भाव में जहां गिरावट देखी गई वहीं चांदी का भाव 2 मई के मुकाबले मजबूत रहा.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

Sona-Chandi Ke Bhav: भारत में 3 मई 2024 को भारतीय सर्राफा बाजार सोने (Gold price today) के लिए खुशखबरी लेकर आया. वहीं चांदी (silver price today) के भाव में 2 मई के मुकाबले तेजी देखी गई. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी किए भाव के मुताबिक 3 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 73150 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. ये 2 मई के मुकाबले 550 रुपए नरम रहा. वहीं चांदी का भाव 82,550 रुपए प्रति किलो रहा जो 440 रुपए मजबूत रहा. 

यह भी पढ़ें...

जयपुर सर्राफा बाजार (Jaipur Jewelery Market) में 24 कैरेट सोने का भाव जहां प्रति 10 ग्राम  73150 रुपए रहा वहीं 22 कैरेट सोने का रेट प्रति ग्राम 6850 रुपए और 18 कैरेट प्रति ग्राम 5830 रुपए रहा. वहीं 14 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 4730 रुपए पर टूटा.

ध्यान देने वाली बात है कि ज्वैलरी की मांग 22 और 18 कैरेट में ज्यादा रहती है. ऐसे में ज्वैलरी बाजार में 22 और 18 कैरेट सोने के भाव पर गहनों का व्यापार जारी रहा. हालांकि सोने के इस भाव के बाद इसपर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज अलग से रहता है. ग्राहकों को उम्मीद है सोने का भाव और टूटेगा. हालांकि पिछले तीन दिनों के भाव की बात करें तो सोने के भाव में चढ़ाव-उतार देखा गया. 

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 71 हजार रुपए के पार रहा. 24 कैरेट  सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 71321 जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 80227 रुपये प्रति किलो रहा.

    follow google newsfollow whatsapp