Rajasthan Weather Update: कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी, करौली में इतना नीचे पहुंच गया पारा

Gopal Lal

• 09:57 AM • 19 Jan 2024

Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के करौली में ठंड और कोहरे ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तापमान की बात की जाए तो यहां पारा 3.6 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान के बीच लोग अपने जीवन की दिनचर्या की शुरुआत करने को मजबूर है. लगातार शीतलहर और कोहरे […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के करौली में ठंड और कोहरे ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तापमान की बात की जाए तो यहां पारा 3.6 डिग्री तक पहुंच गया है. तापमान के बीच लोग अपने जीवन की दिनचर्या की शुरुआत करने को मजबूर है. लगातार शीतलहर और कोहरे के कारण ठंड ने लोगों का रहन-सहन रोज की दिनचर्या और खान-पीन में काफी अंतर ला दिया है. ठंड इतनी है कि लोगों के हाथ पैर ठंड से ठिठुर रहे हैं. सर्दी से निजात पाने के लिए लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं तो अधिकांश लोग घरों से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

वहीं, जिले के डांग क्षेत्र में रहने वाले पशुपालक और खनन मजदूर के लिए सर्दी काल बनकर आई है. पशुपालक अपने पशुओं को लेकर चिंतित हैं कि कैसे सर्दी से बचाव किया जाए? साथ ही खुले आसमान तले मजदूरी करने वाले लोग आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर हैं.

दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर रखा है कि आने वाले कुछ दिन में सर्दी का सितम और बढ़ सकता है. फिलहाल शीत लहर की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों के लिए खासी परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी कम रहने से यातायात पूरी तरह प्रभावित है. वहीं, किसान भी अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित है. रोज कोहरा और शीतलहर पढ़ने से फसल की देखरेख भी नहीं हो पा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp