कोटाः नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने लिया दवाओं का ओवरडोज, टेस्ट के नंबर को लेकर था परेशान

चेतन गुर्जर

• 12:51 PM • 24 Aug 2023

Coaching student in Kota took drug overdose: कोचिंग नगर कोटा (kota news) में आए दिन सुसाइड के मामले सामने आते हैं. नीट, आईआईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के डिप्रेशन के चलते अक्सर ऐसे कदम उठाने की खबरें सामने आती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जब मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की […]

Rajasthantak
follow google news

Coaching student in Kota took drug overdose: कोचिंग नगर कोटा (kota news) में आए दिन सुसाइड के मामले सामने आते हैं. नीट, आईआईटी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के डिप्रेशन के चलते अक्सर ऐसे कदम उठाने की खबरें सामने आती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. जब मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी करने आए एक छात्र ने डिप्रेशन में आकर दवाओं का ओवरडोज ले लिया. छात्र गुलशन राजपूत को उसके दोस्तों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. बिहार के खगड़िया का रहने वाला गुलशन साल 2018 से कोटा में रहकर तैयारी कर रहा है. कोचिंग छात्र शहर के कुन्हाड़ी इलाके में रहकर कोचिंग कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्तों के मुताबिक गुलशन मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं और वह टेस्ट को लेकर डिप्रेशन में हैं. गुलशन ने बुखार की हालत में टैबलेट का अत्यधिक सेवन कर लिया और वह अचेत हो गया.

दोस्त ने बताया कि टेस्ट में नंबर सही नहीं आ रहे थे. जिसके चलते टेस्ट के डिप्रेशन में आकर पेरासिटामोल टेबलेट की ओवरडोज लेने से तबीयत बिगड़ गई. यह मेडिकल की तैयारी कर रहा था और अभी बात नहीं कर रहा है. हमारे साथ कुछ भी ऐसी बात शेयर नहीं की थी. दोस्त ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि इस बात का अंदाजा भी नहीं था. पहले टेस्ट दे दिया था और अब टेस्ट देने की सोच ही रहा था.

थाना अधिकारी गंगाशय शर्मा ने बताया कि छात्र की उम्र 23 वर्ष है. हमने जब छात्र का बयान लिया तो बयान में छात्र ने हमें बताया कि बुखार आने पर उसने पेरासिटामोल टैबलेट की और डोज ले ली थी. उसके बाद उसकी बीपी लो हो गई. इससे तबीयत बिगड़ी तो मकान मालिक ने परिजनों को बताया. परिजनों ने उसके साथियों को सूचना दी, फिलहाल उसकी सेहत में अब सुधार है.

    follow google newsfollow whatsapp