Elvish Yadav के कार्यक्रम में भगदड़, पुलिस को चलाने पड़े डंडे,  सेल्फी के लिए बेकाबू हो गई भीड़

Himanshu Sharma

05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 4:24 AM)

Elvish Yadav: बहरोड़ (Behror) में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss 0TT Winner Elvish Yadav) के कार्यक्रम में बुधवार को अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. तो वहीं मामले में कुछ युवाओं को भी हल्की-फुल्की छोटे आई हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों […]

बहरोड़: Elvish Yadav के कार्यक्रम में भगदड़, पुलिस को चलाने पड़े डंडे,  सेल्फी के लिए बेकाबू हो गई भीड़

बहरोड़: Elvish Yadav के कार्यक्रम में भगदड़, पुलिस को चलाने पड़े डंडे,  सेल्फी के लिए बेकाबू हो गई भीड़

follow google news

Elvish Yadav: बहरोड़ (Behror) में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Bigg Boss 0TT Winner Elvish Yadav) के कार्यक्रम में बुधवार को अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. तो वहीं मामले में कुछ युवाओं को भी हल्की-फुल्की छोटे आई हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की परमिशन ली गई थी. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस पूरे मामले की रिपोर्ट अभी मंगवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के 9 साल पूरे होने पर बहरोड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था से जुड़ी हुई महिला ने लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव मौजूद रहे. एल्विश यादव ने कार्यक्रम में अपना आने वाला गाना युवाओं को सुनाया. तो इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपने समाज व क्षेत्र के युवाओं से जुड़ना चाहते हैं. युवा किसी भी माध्यम से उनसे जुड़ सकते हैं. हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रही. युवाओं की भीड़ देखकर एल्विश यादव खुश नजर आए. वो पहली बार बिग बॉस विनर बनने के बाद अलवर आए थे. कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू होने लगी. ऐसे में एल्विश यादव को कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा. एल्विश ने कहा कि उसकी तबीयत खराब है, आप लोग भी अपने सेहत का ध्यान रखें.

फोटो लेने के लिए मची होड़

एल्विश यादव के जाते समय युवाओं ने उनकी फोटो व उनके साथ सेल्फी लेने को लेकर होड़ मच गई. युवाओं ने एल्विश की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. युवा एल्विश से मिलना चाहते थे व उसके साथ सेल्फी ओर फोटो लेना चाहते थे. इस दौरान हालात पर कंट्रोल करने व युवाओं को एनबीसी गाड़ी से दूर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस के हल्का बल प्रयोग करते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. युवा इधर-उधर भागने लगे. तो इस दौरान कुछ युवा जमीन पर गिर गए. घटना में युवाओं को हल्की फुल्की चोट आई. हालांकि कुछ देर बाद हालात पर काबू पा लिया गया.

आयोजन समिति का क्या था कहना

इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर शानू यादव ने कहा की एल्विश यादव की गाड़ी को युवाओं ने घेर लिया था. उनको सही सलामत निकालने के लिए पुलिस ने युवाओं को साइड में किया था. इस दौरान पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में भगदड़ जैसा कुछ नहीं था.

एसपी ने कहा मांगी गई है रिपोर्ट

इस संबंध में कोटपूतली बहरोड़ जिले की एसपी डॉ रंजीता शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी एसपी से मंगवाई गई है. जो भी इसमें उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. हालांकि घटना में किसी के हताहत व घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.

एल्विश ने युवाओं को सुनाया गाना

एल्विश का आने वाले दिनों में नया गाना लांच होने वाला है. यह गाना पहली बार एल्विस ने बहरोड़ में कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सुनाया. गाना सुनकर युवा उत्साही नजर आए. एल्विश ने कहा कि पहली बार यह पूरा गाना बहरोड़ में प्ले हुआ है. यह खास बहरोड़ के लिए है. इस दौरान युवाओं के कहने पर एल्विश ने अपने कुछ फेमस डायलॉग भी बोले.

यादव समाज का बहरोड़ में है वर्चस्व

एल्विश यादव समाज से आते हैं. तो बहरोड़ यादव समाज का गढ़ है. इसलिए एल्विश यादव को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. तो समाज के हजारों युवा एल्विश को देखकर काफी खुश नजर आए.

कोटपूतली-बहरोड़ को मिली नई एसपी रंजीता शर्मा, साइबर क्राइम और अवैध खनन पर चलेगा डंडा!

    follow google newsfollow whatsapp