Barmer: चार बच्चों को अनाज की कोठरी में बंद कर मां ने लगाई फांसी, सांस घुटने से सभी की मौत

Dinesh Bohra

04 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 4 2023 6:36 AM)

Barmer: बाड़मेर में एक विवाहिता ने अपने चार बच्चों को लोहे के ड्रम में डाल कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद विवाहिता ने भी फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर मामले […]

Barmer: एक घर में 5 मौतें, चार बच्चों की हत्या करने के बाद मां ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम

Barmer: एक घर में 5 मौतें, चार बच्चों की हत्या करने के बाद मां ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम

follow google news

Barmer: बाड़मेर में एक विवाहिता ने अपने चार बच्चों को लोहे के ड्रम में डाल कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद विवाहिता ने भी फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र के बानियावास गांव की है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक उर्मिला पत्नी जेठाराम अपने चार बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. पति जेठाराम मजदूरी के लिए जोधपुर गया हुआ था. संभवतः शनिवार दोपहर के वक्त विवाहिता ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को अनाज रखने की कोठी में डाल दिया और उसके ऊपर का ढक्कन बंद कर दिया. इससे 8 वर्षीय बेटी भावना, 5 वर्षीय बेटे विक्रम, 3 वर्षीय बेटी विमला और 2 वर्षीय बेटी मनीषा की दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद विवाहिता ने अपने घर में बने कच्चे छपरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

गांव में पसरा मातम

आसपास के लोगों को जब विवाहिता कहीं नहीं दिखी तो उसके घर पहुंचे. जहां विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ था तो दूसरी तरफ चारों बच्चें अनाज की कोठी में बंद थे और चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी. यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद ग्रामीणों ने रिश्तेदारों को सूचना दी और रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची मंडली थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके पर से साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस ने मां और 4 बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कल्याणपुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

मौके पर पहुंचे एएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एएसपी सीताराम खोजा, डीवाईएसपी मदनलाल, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान समेत मंडली थाना अधिकारी कमलेश कुमार समेत जाब्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं मृतका समेत पांचों के शवों को कब्जे में लेकर कल्याणपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है.

पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर होगी अग्रिम कार्रवाई

मंडली थानाधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक बानियावास गांव के एक घर में मां और उसके 4 बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं मृतका के पीहर पक्ष को भी घटना की सूचना दी है. थानाधिकारी के मुताबिक पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मौके पर से साक्ष्य जुटाने के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

    follow google newsfollow whatsapp