अजमेर: बारिश में बहा RPSC का सेक्शन ऑफिसर, 18 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

चंद्रशेखर शर्मा

• 02:52 PM • 10 Jul 2023

One died due to drowning in heavy rain in Ajmer: अजमेर में मानसून की पहली बारिश (Heavy rain) आफत बनकर बरसी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत दिलीप सिंह पर बारिश का ऐसा कहर बरपा कि 18 घंटे बाद उनका शव मिला है. इनके शव को जेएलएन अस्पताल […]

अजमेर: बारिश में बहा RPSC का सेक्शन ऑफिसर, 18 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

अजमेर: बारिश में बहा RPSC का सेक्शन ऑफिसर, 18 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

follow google news

One died due to drowning in heavy rain in Ajmer: अजमेर में मानसून की पहली बारिश (Heavy rain) आफत बनकर बरसी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत दिलीप सिंह पर बारिश का ऐसा कहर बरपा कि 18 घंटे बाद उनका शव मिला है. इनके शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

यह भी पढ़ें...

अजमेर (Ajmer news) के 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास से बहने वाले नाले में तेज बारिश के कारण दिलीप सिंह बह गए. जिनके शव को 18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया. उनका शव आदर्श नगर पुलिया के पास से बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार आरपीएससी में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत दिलीप सिंह बीती शाम 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के चलते सड़क पर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. इसके चलते वे नाले में बह गए. जिसके बाद सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने उनका शव बरामद कर लिया है.

अनासागर झील ओवरफ्लो होने से ऐसे हालात बने
अलवर गेट थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि रविवार शाम एक युवक के पानी में बहने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और युवक की तलाश की गई. जिसके बाद सोमवार को दिलीप सिंह के शव को बरामद कर लिया गया है.

गौरतलब है की रविवार शाम अजमेर में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई. जिसके चलते अजमेर की आना सागर झील और फॉयसागर झील लबालब हो गई थी. आनासागर झील से पानी की निकासी की जा रही है, जिसके चलते नाले उफान पर हैं. सड़क और नालों में कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है. माना जा रहा है कि इसके चलते ही यह हादसा हुआ है.

    follow google newsfollow whatsapp