Ajmer: भारी बारिश के बाद 48 साल बाद छलकी फॉयसागर झील बनी परेशानी का सबब

चंद्रशेखर शर्मा

• 02:13 PM • 10 Jul 2023

water of foy sagar lake overflowed in ajmer: मानसून की पहली बारिश में ही अजमेर (Ajmer news) जिला प्रशासन की चिंता की लकीरों को गहरा कर दिया है. दरअसल अजमेर पर बरसाती पानी का यह नया खतरा फॉयसागर झील (foy sagar lake) से मंडरा रहा है. फॉय सागर झील रविवार को घंटों तक चली बरसात […]

Ajmer: भारी बारिश के बाद 48 साल बाद छलकी फॉयसागर झील बनी परेशानी का सबब

Ajmer: भारी बारिश के बाद 48 साल बाद छलकी फॉयसागर झील बनी परेशानी का सबब

follow google news

water of foy sagar lake overflowed in ajmer: मानसून की पहली बारिश में ही अजमेर (Ajmer news) जिला प्रशासन की चिंता की लकीरों को गहरा कर दिया है. दरअसल अजमेर पर बरसाती पानी का यह नया खतरा फॉयसागर झील (foy sagar lake) से मंडरा रहा है. फॉय सागर झील रविवार को घंटों तक चली बरसात के बाद ओवरफ्लो हो चुकी है. फॉयसागर झील का ये पानी बस्तियों के बीच में से होते हुए आनासागर पहुंचने लगा है.

यह भी पढ़ें...

आनासागर  (Ana Sagar lake) पहले ही अजमेर की जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसमें पानी की लगातार आवक के चलते इसके आसपास बसी बस्तियां लंबे समय से जलमग्न हैं. इससे पहले का कि वहां हालातों में सुधार होता, फॉयसागर झील में ओवर फ्लो होकर एक नई मुसीबत अजमेर जिला प्रशासन के लिए खड़ी कर दी है.

बिपरजॉय तूफान के समय भी बस्तियां हुईं थीं जलमग्न
बिपरजॉय तूफान के समय भी हुई तेज बरसात ने इन बस्तियों को जलमग्न कर दिया था. जहां आज भी हालात सामान्य नहीं है. ऐसी स्थिति में जिस तेजी के साथ फॉयसागर झील का पानी आनासागर की तरफ बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लोगों को अभी से खतरे का आभास होने लगा है. आज अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने फॉयसागर झील का निरिक्षण किया और झील के पास अलग-अलग पुलिस की टुकड़ियां तैनात की हैं. जिससे कि कोई बड़ा हादसा न हो सके.

1975 में देखा गया था ऐसा नजारा
वहीं फॉयसागर झील के ओवरफ्लो होने से अजमेर की जनता में उत्साह भी देखा जा रहा है. लोग झील को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि 1975 में जब अजमेर में बाढ़ आई थी, उस समय फॉयसागर झील में चादर चली थी. उसके बाद अब 48 साल बाद फॉयसागर झील की चादर चली है.

    follow google newsfollow whatsapp