कोटा: दुनिया के सबसे बड़े घंटे को निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

कोटा: दुनिया की सबसे बड़ी घंटी निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप
कोटा: दुनिया की सबसे बड़ी घंटी निकालते वक्त इंजीनियर की मौत, बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया बड़ा आरोप
social share
google news

Kota River Front Accident News: राजस्थान में कोटा के रिवर फ्रंट (Kota News) पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां दुनिया के सबसे बड़े घंटे को मोल्ड बॉक्स के अंदर से निकाला जा रहा था तभी उसे बनाने वाले इंजीनियर 35 फीट नीचे गिर गए. इस हादसे में उनके साथ एक मजदूर की भी मौके पर ही मौत हो गई. अब मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने UDH मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) और UIT प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कोटा नगर विकास न्यास के XEN कमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर वर्ल्ड का सबसे बड़ा घंटा बनाया गया है. उसका वजन 79000 किलो है. इस घंटे को विशेष तकनीक से लंबी मेहनत के बाद तैयार किया गया था. घंटे को पिछले कुछ समय से मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक रखा गया था जिसे आज खोल जाना था. इसके लिए इंजीनियर देवेन्द्र आर्य अपनी टीम के साथ कोटा रिवर फ्रंट पर पहुंचे थे. जैसे ही वह घंटे को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकालने के लिए उपर चढ़े तभी वे 35 फीट ऊंचाई से गिर गए.

बेटे ने मंत्री धारीवाल पर लगाया गंभीर आरोप

मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने UDH मंत्री शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “घंटे को जल्दी खोलने के लिए मेरे पिता के ऊपर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था. उन्हें कहा जा रहा था कि वोटिंग से पहले घंटे को खोल देना वरना…मेरे पिता ने कहा था कि धारीवाल जी का प्रेशर है अब तो जाना ही पड़ेगा.” धनंजय के मुताबिक, कुछ इस तरह की धमकियां लगातार उनके पिता देवेन्द्र आर्य को मिल रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी इसके बावजूद प्रेशर डालकर उन्हें कोटा बुलाया गया.

बेटा बोला- ‘मेरे पिता की बस इतनी ही गलती थी…’

धारीवाल पर आरोप लगाते हुए इंजीनियर के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी के जीवन की सबसे बड़ी गलती यही हो गई कि उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा घंटा बनाने का जिम्मा ले लिया. पिताजी को लगा कि ये कोटा की एक धरोहर बनेगी. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यहां के मंत्री लोग उनका इतना शोषण करेंगे. अब मंत्रालय से पता चल रहा है कि उन्होंने यह इसलिए बनवाया है क्योंकि उन्हें चुनाव जीतना है. उन्होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप लोग धारीवाल के पास जाओ तो उनसे एक ही चीज बोलना कि आपको इतनी क्या जल्दबाजी थी कि 25 तारीख को ही खोलो. आप 82 साल के हो गए हो. आपको सदन में जाने की इतनी क्या जल्दी थी कि आप मेरे पिताजी को ही खा गए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: PM मोदी की सभा में ड्यूटी करने जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT