धौलपुर: चंबल में बह रहे 6 युवकों में से 3 को मिला एक तार का सहारा, ऐसे बची जान

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

3 people drown in Chambal river in Dholpur: धौलपुर: चंबल में बह रहे 6 में से 3 को मिला एक तार का सहारा, ऐसे बची जान
3 people drown in Chambal river in Dholpur: धौलपुर: चंबल में बह रहे 6 में से 3 को मिला एक तार का सहारा, ऐसे बची जान
social share
google news

3 people drown in Chambal river in Dholpur: राजस्थान (rajasthan news) के धौलपुर (dholpur news) जिले में शुक्रवार को चंबल नदी में अचानक बहाव तेज हो गया. इधर करीब 6 लोग नदी में नहाने उतरे और बहने लगे. तेजी से बह रहे तीन युवकों के हाथ एक तार आ गया. ये तार धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना के नीचे लटका था. इन तीनों ने उस तार को पकड़ लिया ओर बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सागरपाड़ा पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने चंबल सफारी के स्टाफ की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाल लिया. जबकि हादसे में तीन अन्य लोग पानी के तेज बहाव में बह गए हैं. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा पानी

चंबल नदी में कोटा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी में बहाव काफी तेज है. नदी में उतरना खतरे से खाली नहीं है. इसका खामियाजा शुक्रवार को देखने को मिला. 6 लोग नदी में नहाने उतर और सभी 6 बह गए. हालांकि संयोग वश तीन लोगों को बचाया जा सका. बाकी तीन का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, एसपी मनोज कुमार, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा, सीओ सुरेश सांखला और कोतवाल रामकिशन यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तीनों लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

ये है पूरा मामला

पुराना शहर के रहने वाले तीन लड़के अपने तीन रिश्तेदारों को साथ लेकर शुक्रवार को चंबल नदी की तरफ घूमने गए थे. वे पानी में नहाने के लिए कूद गए. सभी 6 बहने लगे. तभी धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना के नीचे लटका तार तीन युवक शहजाद, गोलू और इरशाद के हाथों में आ गया. वहीं नदी के तेज बहाव में 19 वर्षीय मुबारक, 16 वर्षीय लकी और सूफियाना पानी में बह गए. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से एसडीआरएफ को रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मगरमच्छ होने से रेस्क्यू परेशानी भरा

चंबल नदी में रेस्क्यू रुक-रुककर हो रही बारिश और मगरमच्छों की काफी संख्या की वजह से परेशानी भरा है. फिर भी टीम तीन लोगों की तलाश कर रही है जो चंबल नदी में बह गए हैं.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

शादी की तैयारियां जोरों पर: अपनी दुल्हन ‘परि’ को लेने नाव में बारात लेकर जाएंगे राघव चड्ढा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT