भरतपुर: महिला ने पुलिस अधिकारी और दलाल पर लगाया दुष्कर्म कर तस्वीर वायरल करने का आरोप

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

Woman files rape case against police officer in bharatpur: भरतपुर: महिला ने पुलिस अधिकारी और दलाल पर लगाया दुष्कर्म कर तस्वीर वायरल करने का आरोप
Woman files rape case against police officer in bharatpur: भरतपुर: महिला ने पुलिस अधिकारी और दलाल पर लगाया दुष्कर्म कर तस्वीर वायरल करने का आरोप
social share
google news

Woman files rape case against police officer after obscene picture goes viral: भतपुर (bharatpur news) में थाने के सरकारी क्वार्टर में महिला के साथ आपत्तिजनक हाल वाली तस्वीर वायरल (obscene picture viral) होने के मामले में नया मोड़ आया है. महिला ने थानाधिकारी के खिलाफ रेप और फोटो क्लिक कर वायरल करने को लेकर केस दर्ज कराया है. इधर आरोपी पुलिस अधिकारी फरार है.

राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर से हटाकर नए जिले बने डीग के कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरूदीन खान का एक महिला संग फोटो वायरल हुआ था. इसके बाद थानाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद वो फरार हो गया. 25 सितंबर को तस्वीर वायरल होने के बाद 28 सितंबर को पीड़िता की बहन ने निलंबित थानाधिकारी और एक दलाल के खिलाफ रेप और अश्लील तस्वीर क्लिक करके वायरल करने को लेकर केस दर्ज कराया है.

पीड़िता ने लगाए हैं गंभीर आरोप

पीड़िता की बहन ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि करीब 5 दिन पहले बहन को महिलाओं का दलाल आराम सिंह थाना प्रभारी कमरुद्दीन के थाना परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में ले गया था. इशाक मेव थाना प्रभारी को लड़कियां सप्लाई करता है. उसने बहन से कहा कि तेरे मुकदमे में तेरे पक्ष में काम करा दूंगा. इसलिए बहन उसके साथ चली गई, लेकिन वहां उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और तस्वीरें क्लिक कर ली. वह अश्लील तस्वीर दलाल इसाक के बेटे राहुल ने वायरल कर दिए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कैथवाड़ा थाना पुलिस ने 28 सितंबर को IPC की धारा 376,366 और 504 एवं 66 और 67 आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है. पुलिस फरार थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान की तलाश में जुटी हुई है. वहीं दलाल की गिरफ्तारी की कोशिश में भी लगी हुई है.

दवा के नाम पर दी नशे की गोली

पीड़ित महिला ने बताया कि हमारे खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था. जिसको लेकर इसाक नामक व्यक्ति केस में फायदा पहुंचाने के लिए थाने लेकर गया था. उस समय गर्दन में दर्द हो रहा था. जिसे लेकर दलाल इसाक ने एक गोली दे दी. जिसके बाद मुझे होश नहीं रहा. उसके बाद इन लोगों ने दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो क्लिक कर ली.

डीग जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने फोन पर बताया कि एक महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है. अश्लील फोटो वायरल होने के तुरंत बाद ही थाना प्रभारी कमरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन वह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में थाना प्रभारी एवं दलाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

भरतपुर: पुलिस अधिकारी का थाने में महिला संग ये सब करते फोटो Viral, हुई कार्रवाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT