2nd Grade Teacher Exam: 5 मिनट देरी से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री, अभ्यर्थियों ने लगाया ये आरोप

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के सामान्य ज्ञान की परीक्षा रविवार को धौलपुर जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक 6 परीक्षा केन्द्रों पर और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई. इस दौरान पांच मिनट की देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया गया. गौरतलब है कि पेपर लीक के चलते यह परीक्षा पहले स्थगित हो गई थी.

परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को एग्जाम से एक घंटे पहले चैकिंग के बाद प्रवेश दिया गया. कड़ाके की ठण्ड और बूंदाबांदी होने के कारण अभ्यर्थी दौड़ते-भागते हुए परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचे. लेकिन पांच मिनट की देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया गया. देरी से पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अभ्यर्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर में पहली बार होगी मिसेज इंडिया प्रतियोगिता, कैटवॉक करती नजर आएंगी विवाहित सुंदरियां

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जिले के राजकीय पीजी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 9 अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. अभ्यर्थियों ने केंद्राधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला कलक्टर से शिकायत की हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि आज कड़ाके की ठण्ड और ऊपर से हल्की बारिश हो रही थी. साथ ही कॉलेज को जाने वाले रास्ते पर रेलवे का फाटक बंद होने के कारण पांच मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. केंद्राधीक्षक ने एक अभ्यर्थी को तो अंदर प्रवेश दे दिया लेकिन बाकी को प्रवेश नहीं मिला.

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी मोबाइल से फोन किये लेकिन किसी भी अधिकारी ने संतोषजनक जबाब नहीं दिया. अभ्यर्थियों के जद्दोजहद करने पर भी उन्हें परीक्षा केंद्र में नहीं जाने दिया और पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहले हम पेपर लीक से परेशान थे और अब पेपर नहीं देने दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में एक घंटे पहले उपस्थित होने का लिखा हुआ है. रिपोर्टिंग टाइम नहीं लिखा. पहले आधे घंटे पहले उपस्थित होना होता था इसलिए हमें यही पता था कि आधे घंटे पहले उपस्थित होना है. यहां आने पर पता लगा कि एक घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए गए. अभ्यर्थी रविकुमार, ध्रुव सिंह, भूप सिंह, आरती कुमारी, दीपक कुमार, करण चक्रपति, कामिनी, मनोरमा, रामपूजन को बिना परीक्षा के मायूस लौटना पड़ा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: भरतपुर में मिला सुखोई फाइटर प्लेन का ब्लैक बॉक्स, अब खुलेगा मिड-एयर क्रैश का असली राज!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT