भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5वां विकल्प, RPSC ने जारी की नई गाइडलाइन

चंद्रशेखर शर्मा

ADVERTISEMENT

exam checking66
exam checking66
social share
google news

RPSC exam update: अब आरपीएससी की भर्ती परीक्षा (exam) में विकल्प खाली छोड़ना भारी पड़ सकता है. अब अभ्यर्थियों को इसका खास ध्यान देना होगा. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) की ओर से आयोजित वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट में 5 वां विकल्प भी दिया जाएगा. अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवें विकल्प का चयन करना होगा.

आयोग सचिव ने बताया कि आगामी भर्ती परीक्षाओं से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. इसमें प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए जाएंगे. अभ्यर्थी को सही उत्तर को बताने के लिए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा. प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा.

अगर अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5वें विकल्प का चयन कर भरना होगा. किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर हर प्रश्न के एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. अभ्यर्थी की ओर से 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा. समस्त प्रश्नों में किसी एक विकल्प का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी. वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन कॉपी को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे. इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं आयोग द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करना होगा.

यह भी पढ़ें...

कोटाः नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने लिया दवाओं का ओवरडोज, टेस्ट के नंबर को लेकर था परेशान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT