कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की घोषणा के बाद उपेन यादव ने इस खास अंदाज में खत्म किया अनशन

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Upen Yadav’s Protest: बेरोजगार (unemployment) युवाओं की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान (rajasthan news) बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अनशन तोड़ दिया है. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की घोषणा के बाद 5 दिन से जारी अनशन तोड़ दिया. इस मौके पर उन्होंने जयपुर के गंगाराम नगर (गोपालपुर) में दूसरी क्लास में पढ़नी वाली छात्रा नंदनी के हाथ से ज्यूस पीकर अनशन तोड़ा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवा बेरोजगारों की पीड़ा को समझते हुए और हमारे संघर्ष को देखते हुए तत्काल रात 1 बजे नए चेयरमैन की नियुक्ति की घोषणा की. जिसका हम स्वागत करते हैं एवं आभार जताते हैं.

बता दें कि उपेन यादव इससे पहले 10 अगस्त को उपवास पर बैठे और दो दिन बाद यानी 12 अगस्त को पूरी तरह से अन्न-जल का त्याग किया. जिसके बाद से ही उनकी लगातार तबीयत बिगड़ती जा रही है. पहले उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाकर ड्रिप चढ़ाई गई. लेकिन बाद में ड्रिप के साथ ही वो बेरोजगार युवाओं की मांगो को लेकर आवाज बुलंद करने कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंच धरना दे दिया.

उपेन यादव ने कहा कि यदि कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा भर्ती परीक्षा, परिणाम और विज्ञप्ति में लापरवाही की जाती है तो फिर से बड़ी संख्या में कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे. लापरवाही किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही उम्मीद जताई कि नवनियुक्त कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष पारदर्शिता के साथ तेज गति से सभी भर्तियों की प्रक्रिया संपन्न कराने में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

 

यह भी पढ़ेंः जयपुर: उग्र हुआ आंदोलन, छात्र बोले- अगर चुनाव नहीं हुए तो सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT