UGC Net Exam 2024 हुआ रद्द, नई तारीख जल्दी और जानें क्यों कैंसिल हुआ एग्जाम

राजस्थान तक

19 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 20 2024 5:21 PM)

ugc net june 2024 exam cancelled: एनटीए ने यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया है और जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

Rajasthantak
follow google news

ugc net june 2024 exam cancelled: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट जून 2024 एग्जाम को रद्द कर दिया है. प्रथमदृष्या एनटीए ने परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात मानी है. हालांकि अभी तक एनटीए ने परीक्षा के लिए नई तारीख (UGC NET New Dates) का ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें...

18 जून को यूजीसी नेट (ugc net latest news) की परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित हुई थी. एनटीए ने बताया कि 19 जून, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे. इन इनपुट से प्रथम दृष्टया यही लगता है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है.

सीबीआई करेगी मामले की जांच

यूजीसी नेट परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी गई है. परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी. एग्जाम की नई तारीख के बारे में एनटीए नए सिरे से जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेगा. 

    follow google newsfollow whatsapp