CCTV: युवक ने व्यापारी से मांगी दाल और उसकी पत्नी पर ताना कट्‌टा, कैलकुलेटर से ही महिला ने उसकी निकाली हवा

राजस्थान तक

16 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 16 2024 10:06 PM)

दुकान में पति की मदद करने के साथ बेटे को पढ़ा रही महिला की बहादुरी का ये CCTV सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

follow google news

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी (bhiwadi viral cctv) वायरल हुआ तो भिवाड़ी पुलिस (bhiwadi police) में खलबली मच गई. एक तरफ लोग लूटेरे से जूझ जाने वाली महिला की बहादुरी की कसीदे गढ़ रहे थे वहीं भिवाड़ी पुलिस को अपनी गलती भारी पड़ने वाली थी. आखिरकार 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए और उस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई जिसे भिवाड़ी पुलिस पहले पकड़कर छोड़ चुकी थी. 

यह भी पढ़ें...

मामला भिवाड़ी (bhiwadi crime) में फूल बाग थाने से महज 300 मीटर दूर घटाल गांव में स्थित अग्रवाल एंड सन्स के नाम से हरीश गर्ग की किराना की दुकान का है. 2 जुलाई को देर रात हरीश की पत्नी हिना अपने बेटे ध्रुव के साथ दुकान पर बैठी थी और बेटे को होमवर्क करा रही थी. इसी दौरान रात में हेलमेट पहना एक व्यक्ति दुकान में आया और 5 किलो दाल मांगी.

हरीश दाल लेने के लिए दुकान में एक तरफ गए तभी हेलमेटधारी युवक ने कट्‌टा निकालकर हिना पर तान दिया. आरोपी ने हिना से गल्ले में रखे रुपए मांगने लगा. उस वक्त हिना कैलकुलेटर से 5 किलो दाल का हिसाब लगा रही थी. जैसे ही हिना ने आरोपी के हाथ में कट्टा देखा तो उसने कैलकुलेटर से ही उसपर हमला बोल दिया. हिना बदमाश से उलझ गई है. अचानक हुए इस हमले से आरोपी हड़बड़ाया और भाग खड़ा हुआ. 

दुकान के सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार भी कर लिया और बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ भी दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिली. इस पर एसपी ने तुरंत मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच अधिकारी पुनीत मीना, हेड कांस्टेबल बलराम और कांस्टेबल कमल को सस्पेंड कर दिया. साथ ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. 

हिना को बनाया सुरक्षा सखी

इधर सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ होने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने हिना की बहादुरी को सलाम करते हुए उन्हें अपने दफ्तर में बुलाकर सम्मानित किया. साथ ही उनको सुरक्षा सखी उनके पति को सीएलजी का सदस्य बनाया.

    follow google newsfollow whatsapp