weather: राजस्थान में 26 जून को मानसून की एंट्री! इन संभागों में होगी भारी बारिश

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Mumbai Rain
Mumbai Rain
social share
google news

Entry of monsoon in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में भीषण गर्मी और उमस के बीच मानसून (mansson) अब जल्द दस्तख देने वाला है. मौसम विभाग (weather update) के मुताबिक अगले 2-4 दिनों में राजस्थान में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 26 से 28 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (Heavy rain) हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ भागों में पहुंच गया है. आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय रहने और आगे बढ़ने के लिए हालात अनुकूल हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंच सकता है.

इन इलाकों में गर्मी और उमस से हाल बेहाल
उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी रहेगी. बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर टोंक, उदयपुर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इलाकों में शनिवार को 30-40 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

28 जून को इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 50-60 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलने के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें:

शादी में दूल्हे ने दाढ़ी क्या रख ली कपल को मिली ये सजा, CM से लगाई न्याय की गुहार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT