Rajasthan Politics: गहलोत के करीबी नेता बोले- गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ क्यों चुप हैं सचिन पायलट 

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
social share
google news

Rajasthan Politics: पाली के पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी नेता बद्रीराम जाखड़ ने एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा जन संघर्ष यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि दुख की बात है कि हमारे राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री रहने के बाद पार्टी के लिए जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं कि पार्टी में भ्रष्टाचार है और हेमाराम जी बोल रहे हैं कि भ्रष्टाचार है.

जाखड़ ने मंत्री हेमाराम पर तंज कसते हुए कहा कि आप मंत्रिमंडल में मंत्री बन कर क्यों बैठे हो? आपको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. आप लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि यह सरकार भ्रष्ट है तो मंत्रिमंडल में क्यों बैठे हैं और जांच की बात कर रहे हैं.

किसकी जांच करवाना चाहते हैं?

पूर्व सांसद ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं आखिर जांच किसकी करवा रहे हैं, वह जानकारी में नहीं है. वसुंधरा राजे के मामले में तो पहले ही जांच हो चुकी है. विधायक चेतन डूडी के बयान को लेकर कहा कि बिलकुल सही बयान दिया है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सचिन पायलट क्यों नहीं बोल रहे हैं? सचिन पायलट पार्टी में रहेंगे नहीं और अगर रहे तो पार्टी को नुकसान होगा.

ADVERTISEMENT

पायलट को सोचना चाहिए 

जाखड़ ने कहा कि सचिन पायलट को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां है और मां को हम ऐसे बोल रहे हैं बहुत बड़ी दुख की बात है. कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट काफी बड़े पदों पर रहे हैं, साथ ही पायलट के पिता जो भी कांग्रेस के बड़े पदों पर रहे हैं. यही नहीं उनकी माता भी कांग्रेस में सांसद रही हैं उसी कांग्रेस पार्टी को पायलट खराब बता रहे हैं. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Rajasthan: बीजेपी विधायक का ट्रेन से मोबाइल चोरी, MLA बोले- कांग्रेसी हैं चोर, वापस देने के लिए मांगे 25 हजार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT