Rajasthan: बिपरजॉय का कहर, कहीं पानी में ऊंट फंसा तो झरनों पर सेल्फी लेते 7 दोस्त पहुंचे जेल, 4 की मौत

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthan: बिपरजॉय का कहर, कहीं पानी में ऊंट फंसा तो झरनों पर सेल्फी लेते 7 दोस्त पहुंचे जेल, 4 की मौत
Rajasthan: बिपरजॉय का कहर, कहीं पानी में ऊंट फंसा तो झरनों पर सेल्फी लेते 7 दोस्त पहुंचे जेल, 4 की मौत
social share
google news

Biparjoy Cyclone Rajasthan: राजस्थान के रेगिस्तान में बिपरजॉय साइक्लोन की एंट्री के 36 घंटे बाद भी बाड़मेर (Barmer) में उसका कहर जारी रहा. जिले के बालोतरा, समदड़ी और सिवाना में भारी बारिश के कारण नदियां और डेम उफान पर है. रविवार को तीसरे दिन 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई तो दूसरी तरफ पानी के बहाव में एक व्यक्ति बह गया. इसके लिए प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

वहीं पहाड़ी इलाकों में झरनों के नीचे 7 दोस्त सेल्फी खींच रहे थे. पुलिस ने सातों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. तूफान की वजह से अस्पताल में पानी भर गया तो दूसरी तरफ बाड़मेर के बालोतरा, समदड़ी, सिवाना में जलभराव से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. ये तस्वीरें तूफानी बारिश के बाद तबाही की है.

हॉस्पिटल में घुसा पानी

तीसरे दिन भी बाड़मेर में तूफान की तबाही जारी रही. तस्वीरों में देखिए किस तरीके से समदड़ी के सरकारी अस्पताल के अंदर 3 फीट तक पानी भर गया तो सिवाना और उसके आसपास के नदी नाले और बांध लबालब भर गए. एक तरफ जहां सेड़वा के गंगासरा गांव में नाडी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई तो दूसरी तरफ सिवाना के पादरली गांव में दो चचेरे भाईयों की डूबने ने मौत हो गई. चारों बच्चों की उम्र 7 साल से 9 साल बताई जा रही है. पानी में बहे एक व्यक्ति समेत नाडी में डूबे दो बच्चों के शव तलाशने के लिए प्रशासन एवं एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENT

लोग अब बारिश ना होने की कर रहे दुआ

बालोतरा शहर के निचली बस्ती के इलाकों के दर्जनों घरों में पानी घुस गया. लगातार बारिश से बालोतरा के बाजार में भी भयंकर जलभराव हो गया. अब रेगिस्तान के लोग यह दुआ कर रहे हैं कि बारिश बंद हो जाए नहीं तो अब आर्थिक नुकसान के साथ जानमाल के नुकसान से भी गुजरना पड़ेगा.

झरने के नीचे सेल्फी लेना पड़ा महंगा

3 दिन बाद जब तूफ़ान राजस्थान के अन्य हिस्सों में प्रवेश कर गया तो कुछ लोग पहाड़ी इलाकों में कुछ दोस्त झरनों पर सेल्फी खींचने पहुंच गए. हादसे की आशंका के चलते धोरीमन्ना पुलिस ने 7 दोस्तों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि पहाड़ों में झरनों के ठीक नीचे 3 डैम बने हुए थे. उस खतरनाक जगह पर यह सेल्फी ले रहे थे.

ADVERTISEMENT

रेगिस्तान का जहाज पानी में फंसा

सिवाना इलाके के धीरा गांव में किसान अपने ऊंट को खेत में से चढ़ाकर वापस लौट रहा था. इस दौरान ऊंट गांव में बहने वाली नदी में फंस गया. पानी के बहाव के कारण ऊंट आगे नहीं बढ़ पाया. आखिरकार नदी का प्रवाह रुक जाने के बाद ऊंट को निकाला गया. जिसके बाद उनके मालिक ने भी राहत की सांस ली.

ADVERTISEMENT

25 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रेगिस्तान के बाड़मेर जिले में बिपरजॉय साइक्लोन की चेतावनी के बीच बारिश ने पिछले करीब 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले साल 1998 में एक दिन में 102 एमएम बारिश हुई थी. जबकि इस बार पिछले 24 घंटों में जिले में 77 एमएम बारिश एक ही दिन में हो गई है. जिसकी वजह से जिले के अंदर तालाब, बांध, नदियां डेम, नाले उफान पर है. पुलिस की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि नहाने या सेल्फी के चक्कर में पानी भरे जल स्त्रोतों के पास ना जाएं. वहां आपकी जान को खतरा हो सकता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT