क्या सनातन धर्म इतना बेचारा हो गया कि कोई उसकी तुलना HIV/AIDS से करे: केंद्रीय मंत्री शेखावत

Bharat Bhushan

ADVERTISEMENT

क्या सनातन इतना बेचारा हो गया कि उसकी तुलना HIV/AIDS से करे: केंद्रीय मंत्री शेखावत
क्या सनातन इतना बेचारा हो गया कि उसकी तुलना HIV/AIDS से करे: केंद्रीय मंत्री शेखावत
social share
google news

Gajendra singh shekhawat on sanatan dharma controversy: सनातन धर्म पर विपक्षी नेताओं द्वारा की गई बयानबाजियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने जमकर पलटवार किया है. उन्होंने राजस्थान (rajasthan news) के पाली (pali news) में बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा में बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म क्या इतना बेचारा हो गया है कि कोई उसकी तुलना hiv, aids, cancer से करे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “सनातन संस्कृति ने हमेशा लोगों के कल्याण की कल्पना की है. हम सनातन की जय बोलते हैं लेकिन क्या सनातन इतना बेचारा हो गया है कि कोई भी आकर उसे समाप्त करने की बात कर देगा? सनातन की तुलना hiv, aids, cancer से कर देगा.”

सहिष्णुता का मतलब नपुंसकता नहीं हो सकता: शेखावत

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा,”क्या सनातन इतना बेचारा हो गया है? क्या हमारा DNA इतना कमजोर हो गया है? क्या हमारा खून पानी हो गया है? कैसे वो लोग बात कर सकते है सनातन के बारे में? क्या वो लोग दूसरे धर्म के बारे में बोल सकते है? जिसमें साहस हो दूसरे धर्म के बारे में टिप्पणी करके बताएं. हम लोग सहिष्णु हैं लेकिन इसको नपुंसकता समझ लेना उचित नहीं है.”

ए. राजा ने HIV से की थी सनातन धर्म की तुलना

DMK सांसद ए. राजा ने सनातन की तुलना HIV से करते हुए कहा था, “सनातन धर्म की तुलना सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए. जबकि उदयनिधि ने सनातन की तुलना मलेरिया से की है. सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से करनी चाहिए.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत के ‘आंख निकाल देंगे’ बयान पर बवाल, ओवैसी ने G20 का जिक्र कर कही ये बात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT