gajendra shekhawat Jodhpur Lok Sabha Seat Results 2024: BJP के गजेंद्र शेखावत ने 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से कांग्रेस के करण सिंह को हराया

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में प्रमुख जोधपुर लोकसभा सीट (jodhpur lok sabha sseat result 2024) पर बीजेपी ने लगातार चौथी बार बाजी मार ली है. इस बार भी बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) ने जीत दर्ज की है. इन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कारण सिंह उचियाड़ा (karan singh uchiyarda) को 1 लाख 15 हजार से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. 

गौरतलब है कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख 74 हजार 440 वोट से हराया था. इस हार के बाद जोधपुर सीट पर कांग्रेस की हार का हैट्रिक भी हो चुका है. ध्यान देने वाली बात है कि इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (india today Axis My India) एग्जिट पोल में इस सीट पर बीजेपी के मजबूत होने का दावा किया था. 

2024 के नतीजे

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी गजेंद्र सिंह शेखावत 730056
कांग्रेस करण सिंह उचियाड़ा 614379
नोटा ----------------------- 10591

2019 में बड़े मार्जिन से BJP ने कांग्रेस को दी थी शिकस्त

लोकसभा चुनाव 2019 में जोधपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख 74 हजार 440 वोट से हराया था, जो बहुत बड़ा मार्जिन था.  गजेन्द्र सिंह शेखावत को 7,88,888 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के वैभव गहलोत को 5,14,448 वोट मिले थे. 

ADVERTISEMENT

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी गजेंद्र सिंह शेखावत 788888
कांग्रेस वैभव गहलोत 514448
नोटा ----------------------- 11688

लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम

2014 में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रेश कुमारी को हराया था. देखें 2014 के रिजल्ट

पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी गजेंद्र सिंह शेखावत 7,13,515
कांग्रेस चंद्रेश कुमारी कटोच 3,03,464
नोटा ----------------------- 15,085

यह भी पढ़ें:  

axis My India exit poll for rajasthan 2024: राजस्थान में कौन किस सीट पर मार रहा बाजी, देखें 25 सीटों की फुल लिस्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT