‘जहां-जहां वह जनसभा करती हैं…’, चुनाव से पहले सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

'जहां-जहां वह जनसभा करती हैं...', चुनाव से पहले सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान
'जहां-जहां वह जनसभा करती हैं...', चुनाव से पहले सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी पर दिया बड़ा बयान
social share
google news

Sachin Pilot gave big statement on Priyanka Gandhi: राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) से पहले पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (sachin pilot) ने प्रियंका गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) रविवार को टोंक के निवाई में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अवलोकन करने पहुंची थी. इस दौरान सचिन पायलट ने उनकी जमकर तारीफ की और अपने बयान से राजस्थान में सरकार रिपीट करने का दावा किया.

सचिन पायलट ने कहा, “प्रियंका गांधी को राजस्थान की जनता दिल से चाहती है. उनके आने से प्रदेश की जनता में ऊर्जा का संचार होता है. प्रियंका गांधी जहां-जहां जनसभाएं करती हैं वहां कांग्रेस पार्टी जीतती है. चाहे हिमाचल प्रदेश हो या आंध्र प्रदेश हो.”

प्रियंका गांधी बोलीं- आपका हक दे रही है सरकार

प्रियंका गांधी ने राजस्थानी भाषा में बात करते हुए “सभी को राम-राम” किया. इस दौरान उन्होंने जोधपुरिया देव, डिग्गी कल्याणजी और धन्ना भगत के जयकारे भी लगवाए. प्रियंका गांधी ने सीएम गहलोत की फ्री मोबाइल योजना का ज्रिक करते हुए कहा कि हम आपको कुछ नहीं दे रहे हैं. यह आपका हक है. आज देश में जो लोग केंद्र में सरकार चला रहे हैं उनके मन में अंहकार आ गया है.

सीएम गहलोत ने कहा- मेरी जिद है मैं ERCP बनाकर रहूंगा

सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. लेकिन हम मिशन-2030 पर काम कर रहे हैं जिसके लिए 50 लाख लोगों ने अपनी राय भेजी है. उत्तर भारत में हमारी विकास की गति नंबर-1 पर है. हम आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब जनता का मूड बदल गया है और इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. गहलोत ने ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी जिद है मैं ERCP बनाकर रहूंगा.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: टोंक में फ्री मोबाइल योजना पर बोलीं प्रियंका गांधी– हमने कुछ नहीं दिया, यह आपका हक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT