Rajasthan Election: सरदारशहर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका

Vijay Chauhan

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: सरदारशहर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका
Rajasthan Election: सरदारशहर की राजनीति में बड़ा उलटफेर, हनुमान बेनीवाल को लगा बड़ा झटका
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही अब राजस्थान की राजनीति में नए रंग देखने को मिल रहे हैं. हर दिन राजस्थान की राजनीति में समीकरण बदल रहे हैं. इसी प्रकार से चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा (Sardarshahar Assembly) सीट पर गुरुवार बड़ा उलटफेर देखने को मिला.

सरदारशहर विधानसभा सीट से आरएलपी के अधिकृत प्रत्याशी लालचंद मुंड ने अपना नामांकन वापस लेकर अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दे दिया. नाम वापसी के दौरान लालचंद मुंड के साथ आरएलपी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे. हाल ही में 2022 में हुए सरदारशहर उपचुनाव में लालचंद मुंड ने 47000 वोट लेकर सब को चौका दिया था.

राजकरण चौधरी की मजबूत हुई स्थिति?

वहीं राजकरण चौधरी को मिले लालचंद मुंड के समर्थन से चौधरी अब मजबूत हो गए हैं. राजकरण चौधरी को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नाराज नेताओं का समर्थन मिल रहा है. इन नेताओं में भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व विधायक अशोक पिंचा, भाजपा नेता शिवचंद साहू, सत्यनारायण सारण, प्रकाश भाकर, मोहनलाल आर्य, इनके अलावा भाजपा से जीते हुए पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, व पार्षद शामिल है. वहीं कांग्रेस नेताओं की बात करें तो जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया, राकेश सारण, कांग्रेस देहात अध्यक्ष ईश्वरराम डूडी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष लालचंद चिरंग सहित अन्य को कांग्रेस भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओ का समर्थन प्राप्त हो रहा है.

ADVERTISEMENT

सरदारशहर में त्रिकोणीय हो गया है मुकाबला

सरदारशहर विधानसभा सीट कांग्रेस का अभेदय किला रहा है. वर्तमान में सरदारशहर से कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा है. जिन्हें पुनः कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे राजकुमार रिणवा है. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी के उम्मीदवार बनने से सरदारशहर में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है . राजकरण चौधरी वर्तमान में सरदारशहर नगर परिषद के सभापति भी हैं.

Rajasthan: आसाराम की तबीयत बिगड़ी, अचानक AIIMS में करवाया गया भर्ती

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT