फलोदी का जो सट्‌टा बाजार बताता है हार-जीत का रूझान, वहां 3 बजे तक पड़े इतने वोट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

जिस फलोदी का सट्‌टा बाजार सटीक रूझान वहां 3 बजे तक पड़े इतने वोट
जिस फलोदी का सट्‌टा बाजार सटीक रूझान वहां 3 बजे तक पड़े इतने वोट
social share
google news

Voting percentage in Phalodi: जिस फलोदी के सट्‌टा बाजार में सरकारें बनती और गिरती हैं. पार्टियां हारती-जीतती हैं. जहां हार जीत का फैसला मिनटों में हो जाता है. जहां से सटीक अनुमान निकलने के दावे किए जाते हैं वहां दोपहर बाद 3 बजे तक 50 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं ओसियां में 55 फीसदी, लोहावट में 56.34 वहीं सबसे ज्यादा शेरगढ़ में 58 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर बाद 3 बजे तक सरदारपुरा में फलोदी के बराबर 50.74 फीसदी तक मतदान हो गया है. सरदारपुरा से कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत प्रत्याशी हैं. जबकि ओसियां से दिव्या मदेरणा चुनावी मैदान में हैं.

जोधपुर जिले में सबसे कम मत भोपालगढ़ में

जोधपुर जिले में शनिवार दोपहर बाद 3 बजे तक सबसे कम भोपालगढ़ में 48.79 फीसदी और इसके बाद जोधपुर में 49.34 फीसदी वोट पड़े. सबसे ज्यादा ओसियां, लोहावट, लूणी और शेरगढ़ में 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.

फलोदी है चर्चा में

देश के पांच राज्यों के इस चुनाव में फलोदी सट्‌टा बाजार हार-जीत पर अपने अनुमान के कारण काफी चर्चा में है. इससे पहले फलोदी कर्नाटक, हिमाचल और गुजरात चुनाव के दौरान भी चर्चा में था.

यहां पढ़ें

वोटिंग से पहले पल-पल बदल रहा फलोदी सट्‌टा बाजार, जानें लेटेस्ट अपडेट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT