UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया- PM मोदी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया- PM मोदी
UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया- PM मोदी
social share
google news

PM Modi lashed out at Congress and its allies: राजस्थान (Rajasthan news) के सीकर जिले (Sikar news) में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है. ये पैतरा है नाम बदलने का.

पीएम ने आगे कहा- पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वही कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है.

मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा- अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कटघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे.

पीएम मोदी ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में बेटियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा- किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है और उस पर एसिड डाल दिया जाता है. किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है. आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं, पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखी जाती. बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं. छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूल की टीचर तक राजस्थान में सुरक्षित नहीं हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

नागौर की बजाय सीकर में क्यों आ रहे PM मोदी, जाटलैंड में दौरे के क्या हैं मायने? जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT