चूरू: बालिका आश्रय गृह बना शराबियों का अड्डा! नाबालिग ने दर्ज करवाया केस, बोली- जबरदस्ती की जाती है

Vijay Chauhan

ADVERTISEMENT

चूरू: बालिका आश्रय गृह बना शराबियों का अड्डा! नाबालिग ने दर्ज करवाया केस, बोली- जबरदस्ती की जाती है
चूरू: बालिका आश्रय गृह बना शराबियों का अड्डा! नाबालिग ने दर्ज करवाया केस, बोली- जबरदस्ती की जाती है
social share
google news

Churu: चूरू जिले में बालिका आश्रय गृह के संचालक पर रेप का दर्ज होने का मामला सामने आया है. जहां कोर्ट के इस्तगासे के बाद यह मामला दर्ज किया गया है. जहां महिला थाने में एक दलित लड़की के द्वारा किए कोर्ट के इस्तगासे के आधार पर चूरू में संचालित बालिका आश्रय गृह के तत्कालीन संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ नाबालिक से रेप, पॉक्स और एसी एसटी की धाराओ में मामला दर्ज हुआ है.

पुलिस के अनुसार नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि वह बालिका आश्रय में रही थी. उस दौरान तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल रात को अपने दोस्तों को बुलाकर पहली मंजिल पर शराब पार्टी करते थे, उसके सहित वहां रहने वाली बच्चियों को दोस्तों के साथ नाचने के लिए मजबूर किया जाता.

शराब के नशे में जबरदस्ती करते थे आरोपी!

नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि जबरन वहां रहने वाली बच्चियों को पार्टी में शामिल होना पड़ता, जिसमें आश्रय गृह की अधीक्षक भंवरी देवी उनको शराब पिलाने भेजती, शराब के नशे में वहां मौजूद लोग उसके साथ गलत हरकते करते थे, बालिका ने रिपोर्ट में बताया कि जिसको मैं शक्ल देखकर पहचान सकती हूं. संचालक ने उसके साथ कई बार गलत हरकतें की तथा वहां मौजूद किशन वर्मा भी उसके साथ गलत हरकत करता था, जिसमें भंवरी देवी उसका सहयोग करती थी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बड़े-बड़े अधिकारियां का आना-जाना रहता था

रिपोर्ट के अनुसार तत्कालीन संचालक राजेश अग्रवाल तत्कालीन अधीक्षक भंवरी देवी और कर्मचारी कृष्ण वर्मा के डर से उसने आज तक यह बात किसी को नहीं बताई, क्योंकि राजेश अग्रवाल के पास रात को शराब पीने के यहा बड़े-बड़े अधिकारियां का आना-जाना रहता था. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर रेप, पोक्सो, एससी एसटी सहित संघीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी इंशार अली कर रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT