Rajasthan Budget 2024: बजट में जयपुर शहर को क्या मिला? फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड समेत मिली ये बड़ी सौगातें

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) ने बुधवार को अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया. बजट में जयपुर (Budget For Jaipur) शहर को कई बड़ी सौगातें मिली हैं जिनमें फ्लाईओवर, एलीवेटेड रोड, सड़के, नए ट्रॉमा सेंटर समेत कई बड़ी सुविधाएं शामिल हैं. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर 165 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

वित्त मंत्री दीया कुमारी (FM Diya Kumari Budget Speech) ने बजट में जयपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की भी घोषणा की है. जयपुर में ट्रैफिक की समस्या को सॉल्व करने के लिए शहर को 1500 पुलिस वॉलंटियर दिए जाएंगे. इसके साथ ही जयपुर में दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा, जिसमें वर्ल्ड क्लास फैसिलिटीज होगी.

आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ में बनाए जाएंगे रोप-वे

जयपुर के मशहूर पर्यटन स्थल आमेर, जयगढ़ और नाहरगढ़ फोर्ट रोप-वे बनाए जाएंगे. इसके साथ ही आमेर में लाइट एंड शो का बेहतर तरीके से आयोजन शुरू होगा. जयपुर के परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर काम किया जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 70 लाख यात्री प्रतिवर्ष तक किया जाएगा और नया टर्मिनल भी बनाया जाएगा. जयपुर के पर्यटन स्थलों पर आईटी से संबंधित कार्य करवाए जाएंगे. वहीं जयपुर में पौधा रोपण और पार्कों के विकास कार्यों के लिए अलग से बजट दिया जाएगा.

जयपुर के लिए ये हैं बड़ी घोषणाएं

  • जयपुर में अम्बेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा और यहां से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी.
  • सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक 170 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण.
  • कलेक्ट्री सर्किल से राजमहल चौराहे तक एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाई जाएगी.
  • एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर बनेगा.
  • जयपुर के विद्याधर नगर में 70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइनें बिछाई जाएंगी.
  • आरयूएचएस जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर बनेगा.
  • जयपुर मेट्रो रेल को केंद्र सरकार के सहयोग से बजट दिया जाएगा, ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट्स का काम करवाया जा सके.
  • जयपुर में नाहरगढ़ जैविक उद्यान बनेगा. 20 करोड़ की लागत से वॉक इन एवियरी बनाई जाएगी.
  • झालाना में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी.
  • अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जिसमें इनोवेशन से संबंधित लोगों को जगह दी जाएगी.
  • सीतावाली फाटक से बैनाड़ फाटक के बीच 14.37 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण.
  • जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर 95 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा.
  • सालीग्रामपुरा फाटक पर 86 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनेगा.

वाहनों को बिना रोके कटेगा चालान

बड़े महानगरों की तर्ज पर जयपुर समेत पूरे राजस्थान में फेसलैस मैनेजमेंट कर बिना रोके वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसका मतलब यह है कि वाहनों को बिना रोके अपने आप चालान काटा जाएगा. हर माह बिजली-पानी की तरह चालान (नियम उल्लंघन पर) भी भरने पड़ेंगे. इसमें सिफ़ारिश या रिश्वत नहीं चलेगी. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT