Festivals in August 2024: अगस्त में हैं कृष्ण जन्माष्टमी, रक्षाबंधन समेत बहुत से त्योहार, यहां देखें व्रत-दिवस की Full List

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

August Vrat Tyohar List 2024: जुलाई का महीना खत्म होने को है और इसके बाद अगस्त माह (August 2024 festivals list) शुरू होगा. यह महीना त्योहार और व्रतों से भरा हुआ है. इस महीने में शिवरात्रि, रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं. इसलिए आपको अगस्त महीने की व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं. इससे आपको पहले ही पता रहेगा कि कौन सा त्योहार कब (August 2024 Vrat Tyohar Date) आएगा. ऐसे में आप आने वाले त्योहारों को मनाने की पहले से ही शानदार प्लानिंग कर सकते हैं. 

यहां देखें अगस्त माह के व्रत-त्योहारों की Full List

  • 1 अगस्त, गुरुवार- सावन पहला प्रदोष व्रत
  • 2 अगस्त, शुक्रवार- सावन शिवरात्रि व्रत
  • 4 अगस्त, रविवार- हरियाली अमावस्या
  • 5 अगस्त, सोमवार- तीसरा सावन सोमवार व्रत
  • 6 अगस्त, मंगलवार- तीसरा मंगला गौरी व्रत
  • 7 अगस्त, बुधवार- स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज
  • 8 अगस्त, गुरुवार- सावन विनायक चतुर्थी
  • 9 अगस्त, शुक्रवार- नाग पंचमी
  • 10 अगस्त, शनिवार- कल्कि जयंती
  • 11 अगस्त, रविवार- तुलसीदास जयंती
  • 12 अगस्त, सोमवार- चौथा सावन सोमवार व्रत
  • 13 अगस्त, मंगलवार- चौथा सावन मंगला गौरी व्रत
  • 16 अगस्त, शुक्रवार- वरलक्ष्मी व्रत, पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति
  • 17 अगस्त, शनिवार- दूसरा सावन प्रदोष व्रत
  • 19 अगस्त, सोमवार- रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, पांचवां सावन सोमवार
  • 20 अगस्त, मंगलवार- भाद्रपद माह प्रारंभ, भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा ति​​थि
  • 22 अगस्त, गुरुवार- कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
  • 26 अगस्त, सोमवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
  • 29 अगस्त, गुरुवार- अजा एकादशी
  • 31 अगस्त, शनिवार- शनि प्रदोष व्रत

महत्वपूर्ण त्योहारों का महत्व (Importance of festivals)

हरियाली तीज व्रत- यह व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है. इस त्योहार को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. हरियाली तीज का व्रत महिलाएं सुख समृद्धि और पति व संतान की लंबी उम्र के लिए करती हैं.

रक्षा बंधन- हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को राखी बांधी जाती है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी आरती उतारती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को हर मुश्किल में रक्षा करने का वचन देते हैं.

ADVERTISEMENT

विनायक चतुर्थी- यह त्योहार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस तिथि का संबंध भगवान गणेश के जन्म से है इसलिए इस दिन विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

सावन महीने के ग्रह गोचर (Planetary transit in Saavan)

  • 16 अगस्त, सिंह राशि में सूर्य गोचर
  • 22 अगस्त, कर्क राशि में बुध गोचर
  • 25 अगस्त, ​कन्या रा​शि में शुक्र का गोचर
  • 26 अगस्त, मिथुन राशि में मंगल गोचर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT