विधायकों ने नए दफ्तर के लिए जुटाए सवा करोड़, MLA खैरिया बाेले- मेरे पास पैसा नाय, मैं तो चाय भी मेरी पीऊं

Santosh Sharma

ADVERTISEMENT

मंत्री-MLA's ने नए दफ्तर के लिए 2 घंटे में जुटा सवा करोड़ विधायक खैरिया बाेले- मेरे पास पैसा नाय, मैं तो चाय भी मेरी पीऊं
मंत्री-MLA's ने नए दफ्तर के लिए 2 घंटे में जुटा सवा करोड़ विधायक खैरिया बाेले- मेरे पास पैसा नाय, मैं तो चाय भी मेरी पीऊं
social share
google news

Alwar Congress: आगामी चुनावों से पहले अलवर जिला कांग्रेस कमेटी भी नए पार्टी कार्यालय के निर्माण के लिए एक्टिव दिख रही है. शुक्रवार को अंबेडकर नगर में पार्टी का कार्यालय बनाए जाने को लेकर एक मीटिंग रखी गई. इस मीटिंग में करीब 2 घंटे में सवा करोड़ का फंड जुटा लिया गया. मीटिंग में मौजूद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, मंत्री-विधायकों ने सवा करोड़ रुपए का चंदा जुटाया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने खुलकर संवाद किया और आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.

कांग्रेसी नेताओं के द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस पार्टी कार्यालय में कांग्रेसियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का 1 रुपए भी नहीं लगाया गया है. यह देश में इकलौता ऐसा कार्यालय है, जहां पूर्णतया पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा इस कार्यालय को बनाया जा रहा है. और उनके पैसे इस पर लगाए जा रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी इस कार्यालय में एक भी रुपया किसी अन्य व्यक्ति से नहीं दिया.

कांग्रेस महासचिव और अलवर के पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह ने अलवर में नए कांग्रेस कार्यालय का सपना करीब 5 साल पहले देखा था, जो अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. इसके लिए पार्टी के नेताओं से पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान चंदा एकत्रित कर जमीन खरीदी थी. उसके बाद अंबेडकरनगर में पार्टी के कार्यालय के निर्माण की नींव रखी गई और वर्तमान में दो मंजिला भवन निर्माणाधीन है, जिसका लेंटर डाला चुका है. उसका काम को पूरा करने के लिए अब पैसे की जरूरत थी, जिसे देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा शुक्रवार को अंबेडकर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग बुलाई. जिसमें इस भवन के निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने पर चर्चा की गई.

ADVERTISEMENT

जिला प्रमुख ने दिया सबसे अधिक चंदा 

बैठक में अलवर जिले से मंत्रियों को 11-11 लाख रुपए और विधायकों को 5-5 लाख रुपए और मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान को 11 लाख रुपए और जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा 11 लाख रुपए देने सहयोग देने के लिए कहा गया. जिसमें से कुछ विधायकों के द्वारा नकद राशि देने पर सहमति दी गई. वहीं कुछ विधायकों के द्वारा ना नुकर किया गया. वहीं मंत्री शकुंतला रावत ने भी कहा कि उनके पास नकद 11 लाख रुपए नहीं है, लेकिन वह 11 लाख रूपए से अधिक का सामान पार्टी कार्यालय के निर्माण मे जरूरत के अनुसार दिलवा देगी. पार्टी कार्यालय के लिए सबसे अधिक चंदा जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने 52.50 लाख रुपए का दिया. इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और एआईसी महासचिव जितेंद्र सिंह के द्वारा कार्यालय में लगने वाले फर्नीचर और एसी के लिए 50 लाख रुपए से अधिक देने की घोषणा की है.

रामगढ़ विधायक ने कहा- मेरे पास पैसे नहीं बर्बाद हो चुका हूं.

बैठक के दौरान जब राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा से 5 लाख रुपए देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि मेरे पास इतनी राशि नहीं है, मैं तो पहले ही बर्बाद हो गया हूं. मेरे बेटे के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचकर मुकदमा दर्ज करवा कर जेल में भेज दिया गया है. इस मामले में मुझे अपेक्षित सहयोग पार्टी से नहीं मिल पाया. थानागाजी विधायक कांति मीणा ने भी कहा कि उसके दोनों बेटे को जेल भेज दिया गया और पार्टी के नेताओं ने उसका सहयोग नहीं दिया. अब उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह 5 लाख रुपए दे सके.

ADVERTISEMENT

किशनगढ़बास विधायक बोले- मेरे पास पैसा नाय

बैठक के दौरान सभी विधायकों द्वारा जब 5-5 लाख रुपए देने की बात कही गई तो इस पर किशनगढ़बास से विधायक दीपचंद खैरिया ना-नुकर करते दिखे, उन्होंने कहा- मेरे पास पैसा नाय, मैं तो चाय भी मेरी पीऊं. उन्होंने कहा कि मैं 2-3 महीने की सैलरी से यह राशि दूंगा.

ADVERTISEMENT

जिलाध्यक्ष ने कहा- 2 घंटे में आ गए सवा करोड़

पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अलवर जिले में पार्टी के कार्यालय कार्यकर्ताओं के खून पसीने से 11 लगाकर बनाई गई है और 2 घंटे में ही सवा करोड़ से अधिक रुपए पार्टी ने चंदे में एकत्रित किए हैं. जिससे यह कार्यालय जल्दी बनकर तैयार होगा और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को बुलाकर इसका उद्घाटन कराया जाएगा.

मंत्री टीकाराम ने बीजेपी कार्यालय में पता नहीं किसका पैसा लगा

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पार्टी के कार्यालय कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं ने खुद एक-एक रुपए लगाकर बनाया है, वहीं उनके पड़ोस में ही भाजपा का कार्यालय बना है, जिसमें दिल्ली के ठेकेदार आए और नक्शा लेकर आए और बना कर चले गए. यहां के नेताओं को पता ही नहीं चला कि उसके मैं पैसा किसका लगा है.

इन नेताओं ने दी इतनी राशि

  • भंवर जितेंद्र सिंह – फर्नीचर और एसी( लगभग 50 लाख)
  • बलबीर छिल्लर (जिला प्रमुख) – 52.50 लाख
  • टीकाराम जूली, (कैबिनेट मंत्री) – 11 लाख
  • शकुंतला रावत, (कैबिनेट मंत्री) – 11 लाख का सामान
  • जुबेर खान, (मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष) – 11 लाख
  • कविता यादव, कांग्रेस नेता – 11 लाख
  • योगेश मिश्रा (जिला अध्यक्ष) – 11 लाख
  • बाबूलाल बैरवा (विधायक कठूमर) – 11 लाख
  • जौहरी लाल मीणा, (विधायक राजगढ़) – 5 लाख
  • साफिया खान (विधायक रामगढ़) – 5 लाख
  • दीपचंद खेरिया, (विधायक किशनगढ़ बास) – 500000
  • संदीप यादव (विधायक तिजारा) – 5 लाख
  • कांति मीणा (विधायक थानागाज़ी) – 5 लाख
  • ललित यादव (कांग्रेस नेता मुंडावर) – 5 लाख
  • कर्ण सिंह यादव (पूर्व सांसद) – 1.11 लाख
  • शीशराम यादव (चेयरमैन भिवाड़ी) – 1.51 लाख
  • विनोद कुमारी (प्रधान, कोटकासिम) – 5.51 लाख
  • जाकिर खान (प्रधान) – 2.11 लाख

Rajasthan: विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा बदलाव, हनुमान बेनीवाल ने अचानक उठाया यह कदम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT