Sri ganganagar में आंधी-बारिश में कार पर गिरा बिजली का खंभा, Video में कैद हुआ ये पूरा मंजर

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले 2-3 दिनों तक जयपुर (jaipur rain alert), भरतपुर (bharatpur rain alert), कोटा (kota rain alert) और उदयपुर (udaipur rain alert) संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होगी.

social share
google news

राजस्थान (rajasthan weather alert) में मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से निजात दिलाने के साथ ही हर तरफ मौसम (rajasthan monsoon) खुशनुमा कर दिया है. वहीं बारिश में कहीं घर गिरने, कहीं बिजली का खंभा गिरने तो कहीं घरों में पानी घुसने की खबरें भी आ रही हैं. श्री गंगानगर (sri ganganagar news) में तेज आंधी और बारिश के दौरान चलती कार पर एक हाईवोल्टेज बिजली का खंभा गिर गया. कुछ देर तक तो लोगों को लगा कि अनहोनी हो गई, लेकिन जैसे ही कार का दरवाजा खुला तो लोगों की सांस में सांस आई. कार सवार सकुशल बाहर निकल आए. 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को श्रीगंगानगर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. एक कार खड़ी थी जिसमें कुछ सवार बैठे थे. एक दूसरी लाल रंग की कार जैसे ही उसके बगल से गुजरने लगी तो लोहे का खंभा तारों समेत दोनों कार पर गिर गया. पीछे एक बाइक बाइक सवार भी था जिसने जैसे-तैसे बाइक रोक खुद की जान बचाई. ये हादसा श्रीगंगानगर के चहल चौक इलाके में हुआ. गनीमत थी कि उस वक्त बिजली कटी थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे का CCTV सामने आया है. 

सबसे ज्यादा बारिश डूंगरपुर में (heavy rain in dungarpur)

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजस्थान के दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. इसमें कहीं मध्यम बारिश तो कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में सबसे ज्यादा बारिश 132 मिलीमीटर हुई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर (sri ganganagar weather ) में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर के बाड़ी में 42 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में  29 मिमी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री श्रीगंगानगर में था. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30 डिग्री श्रीगंगानगर  में ही दर्ज किया गया. यानी मंगलवार शाम तक अच्छी बारिश होने के बाद रात में तापमान गिर गया. 

अगले 2-3 दिन तक ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसम (rajasthan weather)

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले 2-3 दिनों तक जयपुर (jaipur rain alert), भरतपुर (bharatpur rain alert), कोटा (kota rain alert) और उदयपुर (udaipur rain alert) संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होगी. वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बुधवार से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. 

ADVERTISEMENT

जयपुर, भरतपुर, कोटा में भारी बारिश होने की संभावना (heavy rain in jaipur)

4-6 जून के बीच जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

इनपुट: हरनेक सिंह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT