फतेहपुर-शेखावाटी में हुई झमाझम बारिश, बस स्टैंड बना टापू, तैरने लगे वाहन

Rakesh Gurjar

ADVERTISEMENT

फतेहपुर-शेखावाटी में हुई झमाझम बारिश, बस स्टैंड बना टापू, तैरने लगे वाहन
फतेहपुर-शेखावाटी में हुई झमाझम बारिश, बस स्टैंड बना टापू, तैरने लगे वाहन
social share
google news

Heavy rain in fatehpur shekhawati: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी (fatehpur shekhawati) में बुधर देर शाम अचानक मौसम ने करवट लिया. तेज बारिश से सड़कें डूब गईं और बस स्टैंड टापू बन गया. मूसलधार बारिश में बाइक तैरने लगीं. मौसम विभाग (meteorological department) के जयपुर केंद्र ने 6 जुलाई को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इसमें अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर और टोंक में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी 6 जुलाई को इन जिलों में बादल गरजने के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. वहीं बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, बीकानेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

नालों में फंसी गंदगी से डूबी सड़कें
इधर बुधवार शाम 4:30 बजे के करीब फतेहपुर-शेखावाटी में मूसलधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. जाम नालों के कारण सड़कों पर पानी भर गया. पानी इतना भर गया कि बच्चे उसमें अठखेलियां करते नजर आए. बारिश ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी. मानसून की पहली मुसलाधार बारिश से शहर में पानी-पानी हो गया.

ADVERTISEMENT

पार्षद दिनेश बिंयालाने कहा समय रहते नालों की सफाई नहीं हुई जिसके कारण बारिश के बाद बस स्टैंड, पुराना सिनेमा हॉल टापू बन जाते हैं. करोड़ों के पानी निकासी योजना के बाद शहर के हालत बद से बदतर हैं.

यह भी पढ़ें:

‘गंवार नहीं हूं तेरी तरह…’, महिला आर्टिस्ट को अपशब्द बोलते हुए RAS अधिकारी ने दिखाई धौंस, Video वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT